'INDIA' गठबंधन में पड़ने लगी दरार? जानें टीएमसी ने कांग्रेस को क्यों दे दिया अल्टीमेटम
Opposition Alliance Internal War: लोकसभा चुनाव से पहले ही विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में असंतोष बढ़ने लगा है। ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने कांग्रेस को अब सीधे-सीधे अल्टीमेटम दे दिया है। पश्चिम बंगाल में काफी वक्त से दोनों पार्टियों के बीच खिंचतान जारी है, अब ये रंजिश INDIA की एकजुटता पर सवाल उठा रही है।
कांग्रेस और टीएमसी की कलह बढ़ाएगी 'इंडिया' की मुसीबत?
West Bengal Politics: क्या विपक्षी गठबंधन लोकसभा चुनाव 2024 तक सही सलामत रहेगा या फिर आपसी विवाद 'इंडिया' के सारे सपनों पर पानी फेर देगा? ये सवाल इसलिए जरूरी हो गया है, क्योंकि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और टीएमसी की लड़ाई अब खुलकर सामने आने लगी है। टीएमसी ने साफ-साफ कह दिया है कि सीपीआई (एम) की तो सियासी मजबूरी है, मगर आखिर कांग्रेस राज्य में ऐसी दिशा में क्यों चल रही है, जिससे नाराजगी बढ़े।
कांग्रेस और टीएमसी की कलह बढ़ाएगी 'इंडिया' की मुसीबत
तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने ये बताया है कि उसने कांग्रेस को ये संदेश भेजने का फैसला किया है कि उन्हें टीएमसी या सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले वामपंथियों के बीच चयन करना होगा। टीएमसी के भीतर इस बात की खासा नाराजगी है कि अगर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व का रवैया नरम है, तो राज्य में विरोधियों जैसा व्यवहार क्यों हो रहा है। कांग्रेस ने टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सासंद अभिषेक बनर्जी को निशाना बनाया तो ये भी एक नाराजगी की बड़ी वजह है। टीएमसी और कांग्रेस के बीच जारी इस कलह का असर विपक्षी गठबंधन की एकजुटना पर साफ दिख रहा है।
क्यों अभिषेक बनर्जी पर हमलावर हैं कांग्रेस के नेता?
TMC सूत्रों ने ये साफ-साफ कहा है कि अभिषेक बनर्जी के साथ विपक्षी गठबंधन में शामिल पार्टियों के नेता और कांग्रेस के दिग्गज नेता जैसे केसी. वेणुगोपाल एकजुटता की बात कर रहे हैं, मगर पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के नेता उनपर लगातार हमले कर रहे हैं। दरअसल 13 सितंबर को हुई इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक में अभिषेक बनर्जी शामिल नहीं हुए थे, इसकी वजह ये थी कि उन्हें ईडी ने पूछताछ के लिए तलब किया था। ममता सरकार के एक मंत्री ने नाम छिपाने के शर्त पर ये कह दिया कि सीपीआई (एम) की सियासी मजबूरी है, मगर कांग्रेस ऐसा क्यों कर रही है?
सीट बंटवारे को लेकर भी बढ़ सकता है विवाद
अभी जब सीटों का समीकरण तय नहीं हुआ है, तब कांग्रेस और टीएमसी के बीच इतना विवाद गहरा गया है। पश्चिम बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर विवाद बढ़ सकता है। 42 लोकसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में टीएमसी कितनी सीटों को छोड़ने पर राजी होगी, फिलहाल इसके बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। हालांकि इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों पार्टियों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है, तो आगे क्या होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
Rashtrapati Ashiana: जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित 'राष्ट्रपति आशियाना', तैयारी शुरू
ED मामले में मंजूरी की प्रति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दायर की नई याचिका
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited