बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों को लेकर बोलीं ममता बनर्जी, कहा- 'इस मुद्दे पर खड़ी हैं मोदी सरकार के साथ'

Attack on Hindus in Bangladesh: बांग्लादेश की पुलिस ने इस्कॉन के भिक्षु चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को गिरफ्तार किया इस घटना ने तनाव बढ़ा दिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी।

Attack on Hindus in Bangladesh: अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण चेतना सोसायटी(ISKCON) के भिक्षु चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी और बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते हमलों पर भारतीय नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार और अंतरराष्ट्रीय निकायों से तत्काल हस्तक्षेप करने का आह्वान किया है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार इस मुद्दे पर केंद्र के साथ खड़ी है, जैसा कि समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया। विधानसभा में इस मुद्दे को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, "हम नहीं चाहते कि किसी भी धर्म को नुकसान पहुंचे। मैंने यहां इस्कॉन से बात की है। चूंकि यह दूसरे देश से संबंधित है, इसलिए केंद्र सरकार को उचित कार्रवाई करनी चाहिए। हम इस मुद्दे पर उनके साथ खड़े हैं।"

समाचार एजेंसी पीटीआई ने ममता बनर्जी के हवाले से कहा, "बांग्लादेश एक अलग देश है। भारत सरकार इस पर गौर करेगी। यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। हमें इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए या इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। हालांकि हमें अंदर से दुख है, लेकिन हम केंद्र द्वारा निर्धारित नीतियों का पालन करते हैं।"

End Of Feed