'डॉक्टरों को मैंने कभी धमकाया नहीं, मीडिया के कुछ हिस्से में चलाया गया दुर्भावनापूर्ण अभियान', बयान पर घिरीं ममता ने दी सफाई
Mamata Banerjee : X पर अपने एक पोस्ट में बंगाल की सीएम ने कहा कि 'मैं देख रही हूं कि बुधवार को मैंने अपनी पार्टी की छात्र इकाई को संबोधित करते हुए जो बयान दिया उस पर प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और डिजिटल मीडिया के एक हिस्से में मेरे खिलाफ एक दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया जा रहा है।'

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी।
- बुधवार के अपने बयान को लेकर भाजपा के निशाने पर हैं ममता बनर्जी
- ममता ने बुधवार को अपनी पार्टी के छात्र इकाई को संबोधित किया था
- उन्होंने कहा था कि बंगाल अगर जलेगा तो दूसरे राज्य भी अछूते नहीं रहेंगे
Mamata Banerjee : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर रेप एवं मर्डर कांड में अपने बयानों पर घिरीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सफाई दी है। ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने बुधवार को जो बयान दिया उस पर मीडिया के एक हिस्से में उनके खिलाफ एक दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया गया। ममता ने कहा कि मेडिकल छात्रों एवं उनके अभियान के खिलाफ उन्होंने एक भी शब्द नहीं बोला। X पर अपने एक पोस्ट में बंगाल की सीएम ने कहा कि 'मैं देख रही हूं कि बुधवार को मैंने अपनी पार्टी की छात्र इकाई को संबोधित करते हुए जो बयान दिया उस पर प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और डिजिटल मीडिया के एक हिस्से में मेरे खिलाफ एक दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया जा रहा है।'
डॉक्टरों को मैंने धमकाया नहीं-ममता
ममता ने आगे कहा, 'मैं यह जोर देकर कहना चाहूंगी कि मेडिकल स्टूडेंट अथवा उनके अभियान के खिलाफ मैंने एक शब्द भी नहीं कहा। उनका आंदोलन उचित है। मैंने उन्हें कभी नहीं धमकाया, जैसा कि कुछ लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं। छात्रों को धमकाने का आरोप पूरी तरह से गलत है।'
गिरिराज सिंह ने ममता की तुलना किम जॉन्ग उन से की
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गुरुवार को जोरदार हमला बोला। गिरिराज सिंह ने ममता की तुलना नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से की। उन्होंने कहा कि जिस तरह किम जोंग विपक्ष को बर्दाश्त नहीं करते, ठीक इसी प्रकार बंगाल में ममता विपक्ष को बर्दाश्त नहीं करती हैं।
यह भी पढ़ें- कंगना रनौत दिल्ली तलब, जेपी नड्डा से मिलीं, किसान आंदोलन पर दिया है विवादित बयान
ममता ने क्या कहा था
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी ममता की आलोचना की है। प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या की घटना का जिक्र करते हुए माझी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी इस जघन्य अपराध की पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने के बजाय नफरत फैलानी वाली टिप्पणियां कर रही हैं। कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) छात्र संगठन की बुधवार को आयोजित रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा था, 'अगर बंगाल में आग लगाई गई तो असम, पूर्वोत्तर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी प्रभावित होंगे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आज की ताजा खबर और मुख्य समाचार 25 मई 2025 LIVE: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश...शशि थरूर पहुंचे अमेरिका, ऑपरेशन सिंदूर पर रखा भारत का पक्ष

'बाल्टी लेकर कतारों में खड़ी महिलाएं बनती जा रहीं दिल्ली की पहचान', आतिशी ने जल संकट का किया दावा; CM से मांगा समय

नीति आयोग की बैठक से नदारद रहीं ममता बनर्जी, BJP-कांग्रेस ने दागे सवाल; TMC ने साधी चुप्पी

Covid Death: कर्नाटक में कोविड से संक्रमित शख्स की मौत, अकेले बेंगलुरु में 30 से ज्यादा मामले दर्ज

भारत में कोविड-19 की स्थिति पर केंद्र सरकार सतर्क, बोला स्वास्थ्य मंत्रालय- ज्यादातर मामलों के हल्के लक्षण
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited