'डॉक्टरों को मैंने कभी धमकाया नहीं, मीडिया के कुछ हिस्से में चलाया गया दुर्भावनापूर्ण अभियान', बयान पर घिरीं ममता ने दी सफाई

Mamata Banerjee : X पर अपने एक पोस्ट में बंगाल की सीएम ने कहा कि 'मैं देख रही हूं कि बुधवार को मैंने अपनी पार्टी की छात्र इकाई को संबोधित करते हुए जो बयान दिया उस पर प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और डिजिटल मीडिया के एक हिस्से में मेरे खिलाफ एक दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया जा रहा है।'

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी।

मुख्य बातें
  • बुधवार के अपने बयान को लेकर भाजपा के निशाने पर हैं ममता बनर्जी
  • ममता ने बुधवार को अपनी पार्टी के छात्र इकाई को संबोधित किया था
  • उन्होंने कहा था कि बंगाल अगर जलेगा तो दूसरे राज्य भी अछूते नहीं रहेंगे
Mamata Banerjee : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर रेप एवं मर्डर कांड में अपने बयानों पर घिरीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सफाई दी है। ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने बुधवार को जो बयान दिया उस पर मीडिया के एक हिस्से में उनके खिलाफ एक दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया गया। ममता ने कहा कि मेडिकल छात्रों एवं उनके अभियान के खिलाफ उन्होंने एक भी शब्द नहीं बोला। X पर अपने एक पोस्ट में बंगाल की सीएम ने कहा कि 'मैं देख रही हूं कि बुधवार को मैंने अपनी पार्टी की छात्र इकाई को संबोधित करते हुए जो बयान दिया उस पर प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और डिजिटल मीडिया के एक हिस्से में मेरे खिलाफ एक दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया जा रहा है।'

डॉक्टरों को मैंने धमकाया नहीं-ममता

ममता ने आगे कहा, 'मैं यह जोर देकर कहना चाहूंगी कि मेडिकल स्टूडेंट अथवा उनके अभियान के खिलाफ मैंने एक शब्द भी नहीं कहा। उनका आंदोलन उचित है। मैंने उन्हें कभी नहीं धमकाया, जैसा कि कुछ लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं। छात्रों को धमकाने का आरोप पूरी तरह से गलत है।'

गिरिराज सिंह ने ममता की तुलना किम जॉन्ग उन से की

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गुरुवार को जोरदार हमला बोला। गिरिराज सिंह ने ममता की तुलना नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से की। उन्होंने कहा कि जिस तरह किम जोंग विपक्ष को बर्दाश्त नहीं करते, ठीक इसी प्रकार बंगाल में ममता विपक्ष को बर्दाश्त नहीं करती हैं।
End Of Feed