सीट शेयरिंग पर बनेगी बात! कौन होगा संयोजक? INDIA गठबंधन की बैठक से पहले ममता ने कर लिया किनारा

India Alliance Meeting: शनिवार (13 जनवरी) को विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के घटक दलों के प्रमुख नेता डिजिटल बैठक करेंगे। इस बैठक से ममता बनर्जी ने किनारा कर लिया है।

India Alliance meeting

इंडिया गठबंधन की बैठक कल

India Alliance Meeting: लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग का फार्मूला तलाशने के लिए INDIA गठबंधन एक बार फिर बैठने वाला है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार (13 जनवरी) को विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के घटक दलों के प्रमुख नेता डिजिटल बैठक करेंगे। इस बैठक में गठबंधन को मजबूत करने, सीट बंटवारे पर रणनीति बनाने और इस गठजोड़ का संयोजक नियुक्त करने को लेकर चर्चा की जाएगी।

गठबंधन की इस बैठक से पहले ही पार्टियों के बीच उठापटक शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक से ममता बनर्जी ने किनारा कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी शनिवार सुबह होने वाली इस बैठक में शामिल नहीं होंगी, क्योंकि वह पहले से तय कार्यक्रमों में व्यस्त हैं।

नीतीश को संयोजक नहीं बनाना चाहती ममता!

सूत्रों ने बताया कि बैठक में विपक्षी गठबंधन का संयोजक नियुक्त करने पर भी चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) नीतीश कुमार को संयोजक के पद पर देखना चाहता है, जिसका तृणमूल कांग्रेस विरोध कर रही है। दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से भी यह संकेत मिले हैं कि कई नेता नीतीश के नाम पर सहमत हो गए हैं। सूत्रों ने बताया कि डिजिटल बैठक आयोजित करने का इस तरह का यह दूसरा प्रयास है, क्योंकि कुछ दिन पहले किया गया प्रयास सफल नहीं हो पाया था। तृणमूल कांग्रेस के एक सूत्र ने कहा कि पार्टी को शुक्रवार शाम को बैठक के बारे में सूचित किया गया था, चूंकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री कुछ पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्त हैं, इसलिए वह इसमें शामिल नहीं हो सकेंगी।

यूपी में बसपा को साधने की कोशिश

इस बैठक से पहले यूपी की सियासत से बड़ी खबर निकलकर आई है। जानकारी के मुताबिक, मायावती को कांग्रेस गठबंधन में शामिल करने के लिए कांग्रेस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, 15 जनवरी को मायावती के जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस नेता बसपा प्रमुख से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के साथ ही इंडिया गठबंधन में शामिल होने के लिए भी चर्चा कर सकते हैं

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited