सीट शेयरिंग पर बनेगी बात! कौन होगा संयोजक? INDIA गठबंधन की बैठक से पहले ममता ने कर लिया किनारा

India Alliance Meeting: शनिवार (13 जनवरी) को विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के घटक दलों के प्रमुख नेता डिजिटल बैठक करेंगे। इस बैठक से ममता बनर्जी ने किनारा कर लिया है।

India Alliance meeting

इंडिया गठबंधन की बैठक कल

India Alliance Meeting: लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग का फार्मूला तलाशने के लिए INDIA गठबंधन एक बार फिर बैठने वाला है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार (13 जनवरी) को विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के घटक दलों के प्रमुख नेता डिजिटल बैठक करेंगे। इस बैठक में गठबंधन को मजबूत करने, सीट बंटवारे पर रणनीति बनाने और इस गठजोड़ का संयोजक नियुक्त करने को लेकर चर्चा की जाएगी।

गठबंधन की इस बैठक से पहले ही पार्टियों के बीच उठापटक शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक से ममता बनर्जी ने किनारा कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी शनिवार सुबह होने वाली इस बैठक में शामिल नहीं होंगी, क्योंकि वह पहले से तय कार्यक्रमों में व्यस्त हैं।

नीतीश को संयोजक नहीं बनाना चाहती ममता!

सूत्रों ने बताया कि बैठक में विपक्षी गठबंधन का संयोजक नियुक्त करने पर भी चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) नीतीश कुमार को संयोजक के पद पर देखना चाहता है, जिसका तृणमूल कांग्रेस विरोध कर रही है। दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से भी यह संकेत मिले हैं कि कई नेता नीतीश के नाम पर सहमत हो गए हैं। सूत्रों ने बताया कि डिजिटल बैठक आयोजित करने का इस तरह का यह दूसरा प्रयास है, क्योंकि कुछ दिन पहले किया गया प्रयास सफल नहीं हो पाया था। तृणमूल कांग्रेस के एक सूत्र ने कहा कि पार्टी को शुक्रवार शाम को बैठक के बारे में सूचित किया गया था, चूंकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री कुछ पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्त हैं, इसलिए वह इसमें शामिल नहीं हो सकेंगी।

यूपी में बसपा को साधने की कोशिश

इस बैठक से पहले यूपी की सियासत से बड़ी खबर निकलकर आई है। जानकारी के मुताबिक, मायावती को कांग्रेस गठबंधन में शामिल करने के लिए कांग्रेस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, 15 जनवरी को मायावती के जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस नेता बसपा प्रमुख से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के साथ ही इंडिया गठबंधन में शामिल होने के लिए भी चर्चा कर सकते हैं

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
भारत-बांग्लादेश दोनों को हुई USAID से फंडिंग ट्रंप ने फिर मचाई सनसनी बोले -मैं भी वोटर टर्नआउट बढ़ाना चाहता हूं

भारत-बांग्लादेश दोनों को हुई USAID से फंडिंग, ट्रंप ने फिर मचाई सनसनी, बोले -'मैं भी वोटर टर्नआउट बढ़ाना चाहता हूं'

प्लेन में मिली टूटी सीट तो एयर इंडिया पर भड़के शिवराज सिंह चौहान कहा- धारणा थी कि टाटा के हाथ में सेवा बेहतर हुई होगी लेकिन

प्लेन में मिली टूटी सीट तो एयर इंडिया पर भड़के शिवराज सिंह चौहान, कहा- धारणा थी कि टाटा के हाथ में सेवा बेहतर हुई होगी लेकिन...

सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी में बन रहे रोपवे के निर्माण पर लगाई रोक जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी में बन रहे रोपवे के निर्माण पर लगाई रोक; जानिए क्या है पूरा मामला?

Odisha Train Accident ओडिशा में बेपटरी हुई मालगाड़ी तीन डिब्बे हुए हादसे के शिकार देखिए वीडियो

Odisha Train Accident: ओडिशा में बेपटरी हुई मालगाड़ी, तीन डिब्बे हुए हादसे के शिकार, देखिए वीडियो

आज की ताजा खबर 22 फरवरी 2025 LIVE प्रदर्शनकारी किसानों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत आज महाकुंभ में संगम स्नान ने किए उमड़ी लोगों की भीड़ चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराया

आज की ताजा खबर, 22 फरवरी 2025 LIVE: प्रदर्शनकारी किसानों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत आज, महाकुंभ में संगम स्नान ने किए उमड़ी लोगों की भीड़; चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराया

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited