ममता बनर्जी पर कलकत्ता हाईकोर्ट सख्त, राज्यपाल सी.वी.आनंद बोस के खिलाफ गलतबयानी करने पर रोक

इसी साल 2 मई को राजभवन की एक संविदा महिला कर्मचारी ने राज्यपाल सी.वी.आनंत बोस के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने जांच शुरू की थी।

ममता बनर्जी बनाम राज्यपाल आनंद बोस में कलकत्ता हाईकोर्ट का बड़ा आदेश

मुख्य बातें
  • पश्चिम बंगाल में जारी है मुख्यमंत्री बनाम राज्यपाल की लड़ाई
  • राज्यपाल कर चुके हैं मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का केस
  • ममता बनर्जी अपने बयान पर हैं कायम

Mamata Banerjee vs Governor Ananda Bose: पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल सी.वी.आनंद बोस कई मुद्दों पर आमने सामने हैं। राज्यपाल आनंद बोस, ममता बनर्जी के खिलाफ मानहानि का केस भी कर चुके हैं। इसी मानहानि के मामले की सुनवाई के दौरान कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी पर सख्त रूख अपनाते हुए उन्हें आनंद बोस के खिलाफ गलतबयानी करने से रोक लगा दी है।

ममता बनर्जी बनाम राज्यपाल आनंद बोस

बंगाल के राज्यपाल आनंद बोस ने ममता बनर्जी, दो नवनिर्वाचित टीएमसी विधायकों सायंतिका बनर्जी और रेयात हुसैन सरकार और पार्टी नेता कुणाल घोष के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। इसी की सुनवाई के दौरान कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी को बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस के खिलाफ कोई भी अपमानजनक या गलत बयान देने से रोक दिया।

End Of Feed