'संवेदनशील मामले में सामान्य जवाब की उम्मीद नहीं थी', ममता का आरोप-PM को लिखी दो चिट्ठी, जवाब एक का आया
Mamata Banerjee letter : कोलकाता रेप एवं मर्डर कांड पर सियासत भी खूब हो रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस जघन्य घटना पर उन्होंने पीएम मोदी को दो बार चिट्ठी लिखी। उन्होंने पहली चिट्ठी का जवाब नहीं दिया जबकि दूसरी चिट्ठी पर जवाब महिला एवं विकास मंत्रालय की तरफ से आया।
कोलकाता रेप-मर्डर कांड पर ममता की पीएम मोदी को चिट्ठी।
- कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की जघन्य घटना पर ममता ने पीएम को लिखी है चिट्ठी
- पश्चिम बंगाल की सीएम ने रेप के दोषियों को सजा के लिए केंद्र से चाहती हैं सख्त कानून
- ममता का कहना है कि उनके पत्र को गंभीरता से नहीं लिया गया, सामान्य जवाब दिया गया
Mamata Banerjee letter : कोलकाता रेप एवं मर्डर कांड पर सियासत भी खूब हो रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस जघन्य घटना पर उन्होंने पीएम मोदी को दो बार चिट्ठी लिखी। उन्होंने पहली चिट्ठी का जवाब नहीं दिया जबकि दूसरी चिट्ठी पर जवाब महिला एवं विकास मंत्रालय की तरफ से आया। ममता का कहना है कि गंभीर एवं संवेदनशील मसले पर लिखी गई दूसरी चिट्ठी का जवाब भी सामान्य था। दरअसल, ममता बनर्जी केंद्र सरकार से रेप पर कठोर कानून बनाने की मांग कर रही है।
ममता ने X पर पोस्ट की चिट्ठी की कॉपी
पीएम को लिखे अपने ताजा पत्र की एक कॉपी ममता ने अपने X पर पोस्ट की है। इस पत्र में उन्होंने देश में रेप की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार से एक कड़ा कानून बनाने की मांग की है। ममता ने कहा, 'ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर आपकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। हालांकि, एक जवाब हमें महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की तरफ से मिला। मैंने जिस गंभीरता से पत्र लिखा था, इस जवाब में वह गंभीरता नहीं दिखाई दी। मुझ लगात है कि विषय की गंभीरता समझे बिना और समाज में इसकी उपयोगिता को जाने बिना, जवाब सामान्य तरीके से दिया गया।'
टीएमसी प्रमुख रेप जैसी जघन्य घटनाओं में दोषियों को कड़ी सजा देने के लिए फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट चाहती हैं। वह चाहती हैं कि रेप पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय मिले।
मौत की सजा देने के लिए लाएंगे विधेयक-ममता
इससे पहले ममता ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार की नीति ‘बलात्कार संबंधी घटनाओं को कतई बर्दाश्त न करने’ की है और इन मामलों से संबंधित मौजूदा कानूनों में संशोधन के लिए अगले सप्ताह राज्य विधानसभा में एक विधेयक पारित किया जाएगा, ताकि दुष्कर्म के अपराधियों के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित किया जा सके। बनर्जी ने कहा कि यदि राज्यपाल संशोधित विधेयक को मंजूरी देने में देरी करते हैं या इसे अनुमोदन के लिए राष्ट्रपति के पास भेजते हैं तो वह राजभवन के बाहर धरने पर बैठेंगी।
जमीनी स्तर पर आंदोलन शुरू करेगी टीएमसी
मुख्यमंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस राज्य में शनिवार से जमीनी स्तर पर आंदोलन शुरू करेगी, ताकि बलात्कार के दोषियों को मृत्युदंड देने का कानून पारित करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाया जा सके। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद की स्थापना दिवस पर आयोजित रैली में कहा, ‘हम अगले सप्ताह विधानसभा के विशेष सत्र में संशोधन विधेयक पारित करेंगे। फिर हम इसे मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेजेंगे। अगर उन्होंने विधेयक को लटकाए रखा तो हम राजभवन के बाहर धरना देंगे।’बनर्जी ने बंगाल के प्रदर्शनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों से भी काम पर लौटने का आग्रह किया। ये चिकित्सक 20 दिन से हड़ताल पर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited