'संवेदनशील मामले में सामान्य जवाब की उम्मीद नहीं थी', ममता का आरोप-PM को लिखी दो चिट्ठी, जवाब एक का आया

Mamata Banerjee letter : कोलकाता रेप एवं मर्डर कांड पर सियासत भी खूब हो रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस जघन्य घटना पर उन्होंने पीएम मोदी को दो बार चिट्ठी लिखी। उन्होंने पहली चिट्ठी का जवाब नहीं दिया जबकि दूसरी चिट्ठी पर जवाब महिला एवं विकास मंत्रालय की तरफ से आया।

कोलकाता रेप-मर्डर कांड पर ममता की पीएम मोदी को चिट्ठी।

मुख्य बातें
  • कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की जघन्य घटना पर ममता ने पीएम को लिखी है चिट्ठी
  • पश्चिम बंगाल की सीएम ने रेप के दोषियों को सजा के लिए केंद्र से चाहती हैं सख्त कानून
  • ममता का कहना है कि उनके पत्र को गंभीरता से नहीं लिया गया, सामान्य जवाब दिया गया
Mamata Banerjee letter : कोलकाता रेप एवं मर्डर कांड पर सियासत भी खूब हो रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस जघन्य घटना पर उन्होंने पीएम मोदी को दो बार चिट्ठी लिखी। उन्होंने पहली चिट्ठी का जवाब नहीं दिया जबकि दूसरी चिट्ठी पर जवाब महिला एवं विकास मंत्रालय की तरफ से आया। ममता का कहना है कि गंभीर एवं संवेदनशील मसले पर लिखी गई दूसरी चिट्ठी का जवाब भी सामान्य था। दरअसल, ममता बनर्जी केंद्र सरकार से रेप पर कठोर कानून बनाने की मांग कर रही है।

ममता ने X पर पोस्ट की चिट्ठी की कॉपी

पीएम को लिखे अपने ताजा पत्र की एक कॉपी ममता ने अपने X पर पोस्ट की है। इस पत्र में उन्होंने देश में रेप की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार से एक कड़ा कानून बनाने की मांग की है। ममता ने कहा, 'ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर आपकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। हालांकि, एक जवाब हमें महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की तरफ से मिला। मैंने जिस गंभीरता से पत्र लिखा था, इस जवाब में वह गंभीरता नहीं दिखाई दी। मुझ लगात है कि विषय की गंभीरता समझे बिना और समाज में इसकी उपयोगिता को जाने बिना, जवाब सामान्य तरीके से दिया गया।'
टीएमसी प्रमुख रेप जैसी जघन्य घटनाओं में दोषियों को कड़ी सजा देने के लिए फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट चाहती हैं। वह चाहती हैं कि रेप पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय मिले।
End Of Feed