पटना में लगने लगा विपक्ष का जमावड़ा, लालू-नीतीश से मिलीं ममता; केजरीवाल भी पहुंचे

Opposition meeting in Patna: बैठक में केजरीवाल के शामिल होने पर संशय था। दरअसल, आम आदमी पार्टी की ओर से चेतावनी दी गई थी कि अगर अध्यादेश मुद्दे पर कांग्रेस उनका समर्थन नहीं करती है तो वह बैठक का बहिष्कार करेंगे।

लालू प्रसाद यादव से मिलीं ममता बनर्जी

Opposition meeting in Patna: आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए विपक्षी दलों की एक बड़ी बैठक कल पटना में होने वाली है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोशिशों के बाद हो रही इस बैठक में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पटना पहुंच चुकी हैं। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रयाद यादव से मुलाकात की और बाद में सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गईं, जहां ममता बनर्जी ने नीतीश कुमार से मुलाकात की।

इस बीच खबर है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पटना पहुंच चुके हैं। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप नेता संजय सिंह और राघव चड्डा भी मौजूद रहे। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने पटना साहिब गुरुद्वारा में माथा भी टेका।

केजरीवाल के बैठक में शामिल होने पर था संशय

बता दें, कल होने वाली बैठक में केजरीवाल के शामिल होने पर संशय था। दरअसल, आम आदमी पार्टी की ओर से चेतावनी दी गई थी कि अगर अध्यादेश मुद्दे पर कांग्रेस उनका समर्थन नहीं करती है तो वह बैठक का बहिष्कार करेंगे। इसके बाद कांग्रेस नेता की ओर से भी केजरीवाल पर निशाना साधा गया था। हालांकि, शाम को पटना पहुंचकर केजरीवाल ने अटकलों को विराम दे दिया।

End Of Feed