मानव तस्करी के आरोपी को 2500 किमी पीछा कर धर दबोचा, दिन-रात जुटी रही पुलिस, ऐसे आया शिकंजे में
कामरान हैदर पर चार अन्य लोगों मंजूर आलम उर्फ गुड्डू, साहिल, आशीष उर्फ अखिल, पवन यादव उर्फ अफजल के साथ थाईलैंड और लाओस में भारतीयों की मानव तस्करी में शामिल होने का आरोप है। वह अली इंटरनेशनल सर्विसेज नाम से एक कंसल्टेंसी फर्म चलाता है...
मानव तस्करी का आरोपी गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)
Human Trafficking: दूसरे देशों में भारतीयों की मानव तस्करी और फर्जी कॉल सेंटरों में उनका शोषण करने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा वांछित कामरान हैदर को विभिन्न राज्यों में 2,500 किलोमीटर तक लगातार पीछा करने के बाद गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सामने एक मुश्किल काम था, गिरफ्तारी से बचने के लिए कामरान बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था। कई राज्यों में महीनों के अभियानों के बाद पुलिस ने कामरान हैदर उर्फ जैदी को 7 दिसंबर को हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया, जब वह दूसरे ठिकाने पर भागने की फिराक में था।
भारतीयों की मानव तस्करी में शामिल
कामरान हैदर पर चार अन्य लोगों मंजूर आलम उर्फ गुड्डू, साहिल, आशीष उर्फ अखिल, पवन यादव उर्फ अफजल के साथ थाईलैंड और लाओस में भारतीयों की मानव तस्करी में शामिल होने का आरोप है। वह अली इंटरनेशनल सर्विसेज नाम से एक कंसल्टेंसी फर्म चलाता है, जो मानव तस्करी के लिए एक मुखौटे के रूप में काम करती थी। इस सिंडिकेट ने नौकरी देने की आड़ में निर्दोष भारतीयों को लाओस और थाईलैंड जैसे देशों में तस्करी कर भेजा था।
दिल्ली के रहने वाले नरेश लखावत ने आरोप लगाया कि जैदी की कंपनी ने उन्हें थाईलैंड और लाओस में नौकरी की पेशकश की, लेकिन थाईलैंड पहुंचने पर उनका पासपोर्ट जबरन ले लिया गया और उन्हें साइबर धोखाधड़ी में लगी एक चीनी कंपनी के लिए काम करने के लिए मजबूर किया गया।
मानव तस्करी का मामला दर्ज
नरेश की शिकायत के बाद जैदी के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज किया गया था और इस साल जून में जांच शुरू की गई थी। मामला बाद में एनआईए को स्थानांतरित कर दिया गया और उसकी जांच से पता चला कि जैदी की कंपनी ने लोगों को लालच दिया और फिर उन्हें यूरोपीय और अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाकर साइबर घोटाले में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया। जांच से पता चला कि कामरान हैदर चीनी घोटालेबाजों से बचने की कोशिश करने वाले पीड़ितों से क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट के माध्यम से पैसे निकालने में भी शामिल था। एनआईए के अनुसार, जैदी द्वारा संचालित फर्म दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में आपराधिक गतिविधियों के लिए पीड़ितों के इस्तेमाल में शामिल थी। जांच एजेंसी ने यह भी कहा कि पीड़ितों से अमानवीय परिस्थितियों में काम कराया गया।
कामरान हैदर को कैसे गिरफ्तार किया गया?
कामरान की गिरफ्तारी के लिए 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था, लेकिन वह लगातार फरार चल रहा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को उसे गिरफ्तार करने का काम सौंपा गया। पुलिस ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में टीमें तैनात कर कामरान जैदी का सुराग और जानकारी जुटाईं। शनिवार 7 दिसंबर को दो पुलिस टीमें हैदराबाद भेजी गईं और कई दिनों तक 2500 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद कामरान हैदर को नामपल्ली रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
लाडकी बहन लाभार्थियों की क्यों हो रही जांच? महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति ने दिया यह जवाब
सैफ अली खान पर हमला करने वाले के बारे में बड़ा खुलासा, पत्नी करीना ने पुलिस को बताया सबकुछ
महंगी आइसक्रीम पिघली हुई पहुंची तो बिफरीं महुआ मोइत्रा, स्विगी से मांगे अपने पैसे वापस
AIIMS के बाहर नरक! राहुल गांधी ने केंद्र और दिल्ली सरकार को जमकर कोसा; जानें क्या कुछ कहा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited