होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

चलती ट्रेन में मौत! शीशा तोड़ यात्री की गर्दन में घुसा सरिया, हो गई दर्दनाक मृत्यु

चलती ट्रेन में शीशा तोड़कर रॉड के घुसने के कारण एक शख्स की जान चली गई। घटना अलीगढ़ के पास की है। मृतक यूपी के सुल्तानपुर का रहने वाला था। पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुट गई और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

train accident deathtrain accident deathtrain accident death

चलती ट्रेन में शख्स की मौत

मौत कब और कहां से आ जाए कोई नहीं जानता, कुछ मौतें तो इस तरह से होती हैं कि विश्वास करना ही मुश्किल है। यूपी में एक शख्स की मौत चलती ट्रेन में हो गई है, वो भी एक लोहे की रॉड घुसने के कारण।

क्या है मामला

दरअसल दिल्ली से चल कर पुरी को जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस जब अलीगढ़ के नजदीक थी, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ। चलती ट्रेन में अचानक से एक लोहे की रॉड आ घुसी। यह सरिया शीशे को तोड़ते हुए अंदर घुसा और एक शख्स की गर्दन में जा घुसा। जिससे उसकी मौत हो गई है।

खिड़की के पास बैठा था शख्स

End Of Feed