पालघर में श्रद्धा और निक्की जैसा हत्याकांड, प्रेमी ने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर बेड में छिपाई लाश
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब घर से दुर्गंध आने लगी। पालघर जिले की तुलिंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

महिला की हत्या (सांकेतिक फोटो)
दिल्ली के नजफगढ़ में 25 साल की निक्की यादव की बेरहमी से हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि महाराष्ट्र में इसी तरह की एक जघन्य वारदात सामने आई है। पालघर जिले में हुई इस वारदात ने हर किसी को हैरान कर दिया। 37 साल के शख्स ने अपनी लिव इन पार्टनर का कत्ल कर उसकी लाश को बेड में छुपा दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब घर से दुर्गंध आने लगी। पालघर जिले की तुलिंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
40 साल की मेघा की हत्या
मृतका की पहचान 40 साल की मेघा के रूप में हुई है। उसका शव नालासोपारा पूर्व तुलिंज रोड स्थित सीता सदन भवन में मिला था। पुलिस अधिकारियों ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी हार्दिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, हत्या का मामला तब सामने आया जब पुलिस को पड़ोस में रहने वाले लोगों ने इस मामले की जानकारी दी। अपार्टमेंट से तेज दुर्गंध आने पर उन्होंने पुलिस को फोन किया था।
आरोपी रेलवे पुलिस की मदद से गिरफ्तार
पुलिस ने हार्दिक को मंगलवार को रेलवे पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया जब वह ट्रेन से मध्य प्रदेश भाग रहा था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मेघा एक नर्स थी और हार्दिक बेरोजगार। दोनों पिछले 6 महीने से एक साथ रह रहे थे। पालघर का ये मामला दिल्ली के नजफगढ़ में निक्की यादव की हत्या कर उसकी लाश फ्रीजर में रखे जाने के खुलासे के एक दिन बाद सामने आया है। 25 साल की निक्की की लाश मित्रों गांव में एक ढाबे के फ्रीजर में मिला था।
पूरी घटना श्रद्धा हत्याकांड से मिलती-जुलती हैनिक्की की हत्या उसके लंबे समय के प्रेमी साहिल गहलोत ने मोबाइल केबल से उसका गला घोंटकर की थी। ये पूरी घटना श्रद्धा हत्याकांड से मिलती-जुलती है, जिसमें श्रद्धा का भी गला घोंटा गया था और बाद में उसके शव को उसके प्रेमी आफताब पूनावाला ने कई टुकड़ों में काट दिया था। 18 मई, 2022 को आफताब ने शवों के इन टुकड़ों को ठिकाने लगाया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

गृह मंत्री अमित शाह ने मल्टी एजेंसी सेंटर का किया उद्घाटन, जानें खूबियां

Celebi Aviation: सुरक्षा मंजूरी रद्द होने पर तुर्किए की सेलेबी में मचा हड़कंप; दिल्ली HC का खटखटाया दरवाजा

कांग्रेस ने जिन्हें 'लक्ष्मण रेखा' की दिलाई याद, उन्हें अहम जिम्मेदारी देने जा रही मोदी सरकार! विदेशों में खोलेंगे PAK की पोल

न आतंकी बचेंगे न उसके मददगार, बडगाम में लश्कर के तीन सहयोगी हथियार के साथ गिरफ्तार

शतक लगा चुका ISRO अगले मिशन के लिए तैयार, इस दिन होगी लॉन्चिंग; इसरो प्रमुख ने भगवान से मांगा आशीर्वाद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited