शख्स ने शोरूम के सामने लगाई अपनी स्कूटी को आग, सर्विसिंग नहीं मिलने से था बेहद नाराज

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक स्कूटी में अचानक आग लग गई। दरअसल आग अपने आप नहीं लगी बल्कि खुद स्कूटी के मालिक ने लगाई है। बार-बार स्कूटी में खराबी और सर्विसिंग में आ रही दिक्कत से.परेशान होकर युवक ने अपनी खुद की स्कूटी में पेट्रोल डाल कर आग लगा दी।

शख्स ने अपनी ही स्कूटी को किया आग के हवाले

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने शोरूम (Showroom) के बाहर अपनी स्कूटी (Scooty) में पेट्रोल (Petrol) डालकर आग लगा ली। जैसे ही स्कूटी धू-धूकर जलने लगी तो वहां अफरातफरी मच गई। दरअसल नितिन लाल ने साढे तीन साल पहले Honda शोरूम से स्कूटी खरीदी थी।आरोप है कि उसने जब से स्कूटी खरीदी आए दिन कोई न कोई तकनीकी समस्या स्कूटी में आ रही थी जिसके चलते उसे बार-बार सर्विस (Service) के लिए स्कूटी को लाना पड़ता था।

मुफ्त सर्विस लेकिन लिया चार्जमुफ्त सर्विस की बात उससे कहकर नितिन लाल से सर्विस चार्ज लिया जाता था। आखिरकार परेशान होकर युवक ने अपनी खुद की स्कूटी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस दौरान लोगों ने होंडा कंपनी के खिलाफ नारेबाजी भी की। आग लगने की घटना के बाद थोड़ी देर तक सड़क का ट्रैफिक भी धीमा हो गया। राहत की बात ये रही कि स्कूटी के अलावा आसपास कोई नुकसान नहीं हुआ। घबराए शो रूम के कर्मचारियों और लोगो ने इस दौरान रेत और पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। तब तक गाड़ी जलकर खाक हो गई थी।

End Of Feed