मुंबई-बेंगलुरु उड़ान के दौरान शौचालय में बंद हुआ यात्री, तोड़ना पड़ा दरवाजा, सदमे में निकला बाहर

इस घटना के बाद यात्री पूरी तरह सदमे में नजर आया। घटना फ्लाइट Spiceऱet एसजी-268 पर सामने आई, जिसने मंगलवार सुबह 2 बजे मुंबई हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी।

मुंबई-बेंगलुरु विमान (फाइल फोटो)

Man stuck in flight toilet: मुंबई-बेंगलुरु स्पाइसजेट फ्लाइट में एक पुरुष यात्री मंगलवार तड़के डेढ़ घंटे से अधिक समय तक शौचालय के अंदर फंसा रहा। बताया जा रहा है कि दरवाजे का लॉक खराब होने के कारण उसे टॉयलेट में फंसे रहना पड़ा। केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (KIA) पर इंजीनियरों द्वारा शौचालय का दरवाजा तोड़ने के बाद उसे बाहर निकाला गया। टॉयलेट में फंसने से खासकर लैंडिंग के दौरान यात्री सदमे में था। केआईए सूत्रों ने कहा कि यह घटना फ्लाइट एसजी-268 पर सामने आई, जिसने मंगलवार सुबह 2 बजे मुंबई हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी।

शौचालय का दरवाजा हुआ बंद

इस यात्री के बारे में तुरंत पता नहीं चल सका। केआईए ग्राउंड स्टाफ के एक सदस्य ने कहा कि 14डी सीट पर बैठा यात्री उड़ान भरने के तुरंत बाद शौचालय गया था और सीटबेल्ट साइन बंद हो गई थी। दुख की बात है कि शौचालय का दरवाजा खराब होने के कारण वह अंदर फंस गया। यात्री की चिल्लाने की आवाज ने क्रू को सतर्क कर दिया, जिन्होंने बाहर से दरवाजा खोलने की भी कोशिश की। बेंगलुरू हवाईअड्डे के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि मुंबई से बेंगलुरु के लिए उड़ान के दौरान यात्री शौचालय के अंदर फंस गया।

एयरहोस्टेस ने नोट लिखा

जब क्रू को यह एहसास हुआ कि शौचालय का दरवाजा खोलने का कोई विकल्प नहीं है, तो एक एयर होस्टेस ने कागज पर बड़े अक्षरों में एक नोट लिखा, जिसमें लिखा था- सर, हमने दरवाजा खोलने की पूरी कोशिश की, लेकिन हम नहीं कर सके। घबराएं नहीं, हम कुछ ही मिनटों में उतर रहे हैं, इसलिए कृपया कमोड का ढक्कन बंद कर दें और उस पर बैठ जाएं। जैसे ही मुख्य दरवाजा खुलेगा, इंजीनियर आ जाएगा। उसने इस नोट को शौचालय के दरवाजे के नीचे सरका दिया।

End Of Feed