ना इलाज मिला ना एंबुलेंस! बाइक की डिग्गी में बेटे का शव लेकर DM के पास पहुंचा बेबस पिता

Singrauli News MP: मध्य प्रदेश के सिंगरौली कलेक्टर के कार्यालय में एक व्यक्ति अपने मृत नवजात को मोटरसाइकिल की डिग्गी में लेकर पहुंच गया। आरोप है कि बेबस पिता को नवजात का शव ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिल सकी। घटना की जांच के आदेश जारी हो गए हैं।

एंबुलेंस ना मिलने के आभाव में बाइक की डिक्की में नवजात का शव लेकर कलेक्ट्रेट दफ्तर पहुंचा पिता

MP News: मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) से एक दिल को झकझोर कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। एक बेबस पिता को जब नवजात बच्चे के शव (Dead Body) को जब एंबुलेंस नहीं मिल पाई तो वह बाइक की डिग्गी में बच्चे का शव लेकर डीएम (DM) के दफ्तर पहुंच गया। इसे देखकर कलेक्टर भी हैरान रह गए। कलेक्टर को बेबस पिता ने अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद कलेक्टर ने एसडीएम को जांच के आदेश दे दिए हैं।

संबंधित खबरें

जांच के लिए भेजा निजी क्लिनिकउत्तर प्रदेश के पड़ोसी सोनभद्र जिले के निवासी दिनेश भारती अपनी पत्नी की पत्नी की डिलीवरी कराने के लिए सिंगरौली के जिला अस्पताल पहुंचे थे। दिनेश ने यह भी आरोप लगाया कि सिंगरौली जिला अस्पताल के एक डॉक्टर ने प्रसव से पहले उसकी पत्नी को कुछ टेस्ट कराने के लिए एक निजी क्लिनिक में भेज दिया। सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने कहा कि एक उपमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के नेतृत्व में एक टीम आरोपों की जांच करेगी और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed