शख्स ने अरविंद केजरीवाल पर फेंका लिक्विड, ग्रेटर कैलाश में कर रहे थे पदयात्रा- Video

Arvind Kejriwal: ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर एक शख्स ने लिक्विड फेंकने की कोशिश की। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा के लोगों ने केजरीवाल पर हमला किया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

केजरीवाल पर शख्स ने भेजा लिक्विड

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शनिवार को एक शख्‍स ने लिक्विड फेंक दिया। अरविंद केजरीवाल उस वक्‍त ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा कर रहे थे। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही आरोपी शख्‍स ने उनर पर लिक्विड फेंक दिया। हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।

दिल्ली पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में लिया जिसने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा के दौरान दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंकने की कोशिश की थी।

केजरीवाल पर हमले को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ हमला बोला है। आम आदमी पार्टी ने इस हमले के लिए बीजेपी को जिम्‍मेदार ठहराया है। आम आदमी पार्टी ने कहा कि बीजेपी (BJP) ने यह हमला करवाया है। साथ ही कहा कि राजधानी में पूर्व मुख्‍यमंत्री भी सुरक्षित नहीं है।

End Of Feed