Gujarat Flood: जूनागढ़ में कार के साथ बह गया शख्स, VIDEO देख कांप जाएगी रूह

Gujarat Flood: गुजरात में भारी बारिश से आई बाढ़ ने शहरों को भी नहीं छोड़ा। जूनागढ़ में सड़कें सैलाब बन गई। कारें पानी के तेज बहाल बह गईं। लोग किसी तरह जान बचाते नजर आए। वायरल वीडियो में जूनागढ़ में कार के साथ एक शख्स बहता हुआ दिखाई दे रहा है।

Gujarat Flood: गुजरात में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। पिछले एक हफ्ते से राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र के जूनागढ़, राजकोट, पोरबंदर, भावनगर, जामनगर, गिर सोमनाथ और देवभूमि द्वारका जिलों के कई हिस्सों में मूसलाधार वर्षा हो रही है। जिससे गांवों और कस्बों में जलभराव हो गया है। इतना ही नहीं बारिश का पानी अब बाढ़ में तब्दील हो गई है। जिस सड़कों पर गाड़ियां दौड़ी करती थीं। वहां गाड़ियां पानी के बहाव के साथ बह रही हैं। सड़कों लोग भी जान बचाने के लिए त्राहिमाम हो रहे हैं। वायरल वीडियो को देखकर आपकी रूह कांप जाएंगी। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने भारी बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए शुक्रवार को जूनागढ़ और पास के गिर सोमनाथ जिले के कुछ हिस्सों का हवाई सर्वेक्षण किया। पटेल ने मांगरोल, गिर, तलाला, मालिया हटिना और जूनागढ़ तथा गिर सोमनाथ जिलों के आसपास के अन्य क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया, जो जलभराव के कारण प्रभावित हुए हैं। राजकोट के कलेक्टर ने कहा कि जूनागढ़ में भारी बारिश के चलते CM भूपेंद्र पटेल ने कलेक्टर ऑफिस में एक आपातकालीन बैठक बुलाई थी। राहत और बचाव कार्य के लिए राजकोट ज़िले से 4 नगर पालिका की टीम, 25 हजार फूड पैकेट, NDRF की टीम आदि जूनागढ़ भेजे जा रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited