कुकर बम से मंगलुरु शहर को दहलाने निकला था शारीक, पहले ही हुआ ब्लास्ट तो खुद हो गया शिकार

Mangaluru Bomb Blast: मंगलुरु में हुए ऑटो रिक्शा मे ब्लास्ट को लेकर कई तरह के खुलासे हो रहे हैं। आरोपी शारीक के घर से तलाशी लिए जाने पर कुकर और बोल्ट बरामद किया गया है। इसके साथ ही पता चला है आरोपी ने अपने साथ नकली आधार कार्ड भी रखा था।

Mangaluru Blast

कुकर बम के साथ आरोपी और ब्लास्ट के बाद अस्पताल में भर्ती

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Mangaluru Blast: कर्नाटक (Karnataka) के दक्षिण कन्नड़ जिले के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील मंगलुरु शहर में रविवार को एक चलते ऑटोरिक्शा (Autorickshaw) में हुआ विस्फोट हुआ था। अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। कथित तौर पर बम विस्फोट (Bomb Blast) करने वाले संदिग्ध के आतंकी संबंध थे क्योंकि वह पड़ोसी तमिलनाडु के कोयंबटूर सहित विभिन्न स्थानों पर गया था। ब्लास्ट के बाद, कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP), प्रवीण सूद ने कहा था कि चलते ऑटो में विस्फोट एक आतंकी घटना थी, न कि कोई दुर्घटना।

ऑटोरिक्शा में हुआ था ब्लास्ट

फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) के कई अधिकारियों ने दो बैटरी, नट, बोल्ट और सर्किट वायरिंग सहित कई संदिग्ध सामान बरामद किए हैं। पुलिस को आरोपी शारिक के पास से एक फर्जी पहचान पत्र सहित कई और आपत्तिजनक विवरण भी मिले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार विस्फोट के लिए डेटोनेटर, तार और बैटरी से लैस एक कुकर का इस्तेमाल किया गया। विस्फोट के बाद ऑटोरिक्शा के अंदरूनी हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। अगर इस कुकर बम को लोकेशन तक पहुंचाने में कायम हो जाता तो भयानक तबाही वाला विस्फोट हो सकता था।

फर्जी आधार कार्ड मिला

कर्नाटक के सीएम बोम्मई ने कहा, ‘प्रथम दृष्टया, यह एक आतंकवादी कृत्य है। वह जिन स्थानों पर गया था, जैसे कोयंबटूर या अन्य स्थान, उससे उसके आतंकी संबंधों की ओर इशारा मिलता है।’ पुलिस सूत्रों ने कहा कि संदिग्ध ने जाली आधार कार्ड का उपयोग करके एक मोबाइल सिम कार्ड प्राप्त किया था, जो विस्फोट स्थल से मिला था। उन्होंने बताया कि उसने उक्त सिम कार्ड का इस्तेमाल हर जगह किया।

शारीक पहले भी हो चुका है अरेस्ट

शारिक के बारे में कहा जाता है कि वह अत्यधिक कट्टरपंथी है और कथित तौर पर आईएसआईएस जैसे प्रतिबंधित संगठनों से उसके संबंध हैं। वह पहली बार पुलिस के रडार पर तब आया था जब उसे नवंबर 2020 में मंगलुरु में आतंकवाद-समर्थक भित्तिचित्र के लिए गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसे तकनीकी आधार पर जमानत पर रिहा कर दिया गया था। जमानत पर रिहा होने के बाद वह आतंकवादी गतिविधियों में और अधिक शामिल हो गया और खुद को बम बनाने वाला बना लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited