कौन जिएगा और कौन नहीं, इसका फैसला अदालत करेगी या पुलिस?- मंगेश यादव एनकाउंटर पर सवाल उठा बोले राहुल गांधी

सुल्तानपुर ज्वैलर लूट कांड के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। विपक्ष योगी सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ करने का आरोप लगा रही है।

rahul gandhi mangesh yadav

मंगेश यादव के एनकाउंटर पर राहुल गांधी ने उठाया सवाल

उत्तर प्रदेश की पुलिस मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर सवालों के घेरे में है। अखिलेश यादव पहले ही खुलेआम कह चुके हैं कि जाति के कारण मंगेश यादव का एनकाउंटर हुआ है। अब राहुल गांधी ने भी सुल्तानपुर लूट कांड के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि कौन जिएगा और कौन नहीं? इसका फैसला अदालत करेगी या पुलिस?

राहुल गांधी ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा- "भाजपा शासित राज्यों में ‘कानून और संविधान’ की धज्जियां वही उड़ा रहे हैं, जिनपर उनका पालन कराने की ज़िम्मेदारी है। सुल्तानपर में हुए मंगेश यादव के एनकाउंटर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा ‘Rule Of Law’ पर विश्वास ही नहीं करती। मंगेश के परिवार के आंसू पूरे देश से सवाल पूछ रहे हैं - कौन जिएगा और कौन नहीं, इसका फैसला अदालत करेगी या पुलिस?"

राहुल का केंद्र और यूपी सरकार पर हमला

राहलु गांधी ने आगे कहा कि STF जैसी प्रोफेशनल फोर्स को भाजपा सरकार में ‘आपराधिक गिरोह’ की तरह चलाया जा रहा है, जिसपर केंद्र सरकार की चुप्पी इस ‘ठोको नीति’ पर उनकी स्पष्ट सहमति है। UP STF के दर्जनों एनकाउंटर सवालों के घेरे में हैं। क्या आज तक उनमें से किसी भी अधिकारी पर कोई कार्रवाई हुई? आखिर कौन उन्हें बचा रहा है और क्यों? कैमरों के आगे संविधान को माथे से लगाना सिर्फ ढोंग है, जब आपकी सरकारें ही उसकी खुलेआम धज्जियां उड़ा रही हों। उत्तरप्रदेश में हुए सभी संदिग्ध एनकाउण्टर्स की निष्पक्ष जांच कर इंसाफ किया जाना चाहिए। वर्दी पर लगी खून की छींटें साफ होनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited