2.5 लाख रुपये किलो कीमत के आमों की तस्वीर सोशल मीडिया पर डालना पड़ा भारी, हो गए चोरी

अपने आमों की असाधारण कीमत को देखते हुए किसान ने उत्साह से सराबोर होकर इस खबर को दुनिया के साथ साझा करने का फैसला किया था।

Mangoes

Mangoes

Mangoes Stolen: वैश्विक बाजार में 2.5 लाख रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत वाले आम ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के एक खेत से चोरी हो गए। खेत के मालिक ने सोशल मीडिया पर आमों की तस्वीरें साझा की थीं। इसके बाद कुछ आम चोरी हो गए। जुनूनी किसान लक्ष्मीनारायण ने अपने खेत में आम की 38 से अधिक किस्मों की खेती की है। अपने आमों की असाधारण कीमत को देखते हुए वह उत्साह से सराबोर हो गए और उन्होंने इस खबर को दुनिया के साथ साझा करने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें- भारतीय आमों की दुनिया दीवानी, ये राज्य आम उत्पादन में नंबर 1

सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं तस्वीरेंलक्ष्मीनारायण द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विशेष रूप से कीमती आम के पेड़ की तस्वीर को पोस्ट करने के तुरंत बाद यह घटना घटी। तस्वीरें पोस्ट किए जाने के ठीक एक दिन बाद लक्ष्मीनारायण के खेत से चार कीमती आम चोरी हो गए। इस चोरी ने कृषि उपज की सुरक्षा और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव के बारे में चिंताओं को बढ़ा दिया है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited