माफी मांगो या यहां से निकलो...राम मंदिर पर कमेंट मामले में मणिशंकर अय्यर की बेटी को मिला RWA नोटिस

इस मामले में मणिशंकर अय्यर की कोई टिप्पणी नहीं आई है, जबकि सुरन्या ने कहा कि वह जंगपुरा स्थित घर में नहीं रहती हैं।

सुरन्या अय्यर

Suranya Aiyar: राम मंदिर निर्माण के खिलाफ बयान के मामले में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी सुरन्या अय्यर को रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने नोटिस जारी किया है। दिल्ली के जंगपुरा एक्सटेंशन के आरडब्ल्यूए ने सुरन्या और उनके पिता मणिशंकर को पत्र लिखकर तनाव और नफरत पैदा करने के लिए माफी मांगने को कहा है। इस मामले में मणिशंकर अय्यर की कोई टिप्पणी नहीं आई है, जबकि सुरन्या ने कहा कि वह जंगपुरा स्थित घर में नहीं रहती हैं। भारत के चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे के अनुसार, यह घर मणिशंकर अय्यर के पास है।

आरडब्ल्यूए ने कहा, आप किसी और कॉलोनी में जा सकती हैं

जंगपुरा एक्सटेंशन आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष डॉ. कपिल कक्कड़ द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया है, अगर उन्हें (सुरन्या) लगता है कि उन्होंने जो किया वह सही है, तो वह किसी अन्य आवासीय कॉलोनी में जा सकती हैं। आरडब्ल्यूए ने मणिशंकर अय्यर से भी अपनी बेटी के कृत्य की निंदा करने को कहा है। इसमें कहा गया है, अगर आप अभी भी सोचते हैं कि आपने अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिष्ठा के विरोध में जो किया है वह सही है, तो हम आपको सुझाव देंगे कि कृपया किसी अन्य कॉलोनी में चले जाएं, जहां के निवासी और आरडब्ल्यूए इस तरह की नफरती बातों से आंखें मूंद सकते हों।

पाकिस्तान में संपत्ति खोने के बाद दिल्ली आए...

पत्र में डॉ. कक्कड़ ने इसे घृणास्पद भाषण बताते हुए कहा कि सभी निवासियों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है। सुश्री अय्यर, आप जैसे निवासी द्वारा एक शांतिप्रिय इलाके में तीन दिन के उपवास की घोषणा करने और नफरत भरा भाषण देना यहां रहने वाले अधिकांश लोगों के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है जो पाकिस्तान में अपनी सारी संपत्ति खोने के बाद यहां आए थे। पत्र के मुताबिक, आप अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ ले सकते हैं, लेकिन कृपया याद रखें, भारत के सुप्रीम कोर्ट के अनुसार, बोलने की स्वतंत्रता पूरी तरह नहीं हो सकती। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया एक अच्छे नागरिक के मानदंडों का पालन करें और लोगों के बीच नफरत और अविश्वास पैदा करके किसी को भी भड़काएं नहीं।

End Of Feed