चुनाव से पहले मणिशंकर अय्यर का फिर विवादित बयान-भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की हो रही कोशिश
Mani Shankar Aiyar : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान मिली अद्वितीय गर्मजोशी और आतिथ्य का जिक्र करते हुए पाकिस्तान की प्रशंसा की। इस बयान के बाद अय्यर भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आ सकते हैं।
Mani Shankar Aiyar : कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने कहा है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की कोशिश की जा रही है। एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत धार्मिक राष्ट्रवाद की दिशा में बढ़ रहा है और अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान की नकल कर रहा है, जिसका लक्ष्य कथित तौर पर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है। उन्होंने अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान मिली अद्वितीय गर्मजोशी और आतिथ्य पर जोर देते हुए पाकिस्तान की प्रशंसा की। इस बयान के बाद अय्यर भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आ सकते हैं।
फैज महोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे
अय्यर कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के दौरे पर थे। वह लाहौर के अलहमरा में फैज महोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की तारीफ करते हुए कहा कि पाकिस्तान के लोग प्यार मिलने पर प्यार बरसाते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं अब तक जिस भी देश में गया, वहां इतना खुले दिल से स्वागत नहीं किया गया, जितना पाकिस्तान में हुआ।'
'पाकिस्तानी ज्यादा दोस्ती दिखाते हैं'
डॉन न्यूज के मुताबिक, अय्यर ने कहा, 'मेरे अनुभव से, पाकिस्तानी ऐसे लोग हैं जो शायद दूसरे पक्ष पर जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया करते हैं। यदि हम दोस्ती दिखाते हैं तो पाकिस्तानी उससे ज्यादा दोस्ती दिखाते हैं। यदि हम दुश्मनी दिखाते हैं तो वो ज्यादा दुश्मनी दिखाते हैं।' यह पहलीबार नहीं है जब अय्यर ने इस तरह का बयान दिया है। वह पहले भी अपने बयानों से विवाद खड़ा करते रहे हैं। खासतौर पर लोकसभा चुनावों के समय उनका बयान सुर्खियों में रहता है। उनके बयानों से कांग्रेस को नुकसान भी होता आया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited