मणिशंकर अय्यर को अपने किस शब्द के लिए मांगनी पड़ी माफी? जानें क्या है 1962 युद्ध से जुड़ा माजरा
Mani Shankar Aiyar News: मणिशंकर अय्यर ने 1962 में चीनी आक्रमण के लिए ‘कथित' शब्द का इस्तेमाल किया। जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी। फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब में एक कार्यक्रम के कथित वीडियो के अनुसार, अय्यर ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, '...अक्टूबर 1962 में, चीनियों ने कथित तौर पर भारत पर आक्रमण किया।'
मणि शंकर अय्यर।
Congress Leader on China: लोकसभा चुनाव से पहले 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध का मुद्दा गरमा गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने 1962 में हुए चीन के आक्रमण के लिए ‘गलती से’ ‘कथित’ शब्द का इस्तेमाल करने के लिए मंगलवार को माफी मांगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसे 'संशोधनवाद (रिवीजनिज्म) का निर्लज्ज प्रयास' करार दिया।
मणिशंकर अय्यर ने बाद में मांग ली माफी
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि अय्यर ने बाद में 'गलती से' 'कथित आक्रमण' शब्द का इस्तेमाल करने के लिए 'स्पष्ट रूप से' माफी मांगी है, और पार्टी 'मूल शब्दावली' से खुद को अलग करती है। रमेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर मई 2020 में चीन की घुसपैठ के लिए उसे 'क्लीन चिट' देने का भी आरोप लगाया।
क्या बोलते हुए सुने गए मणिशंकर अय्यर?
‘फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब’ में एक कार्यक्रम के कथित वीडियो के अनुसार, अय्यर ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, '...अक्टूबर 1962 में, चीनियों ने कथित तौर पर भारत पर आक्रमण किया।' अय्यर ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, 'आज शाम ‘चीनी आक्रमण’ से पहले गलती से ‘कथित’ शब्द का इस्तेमाल करने के लिए मैं पूरी तरह से माफी मांगता हूं।'
भाजपा ने कांग्रेस पर किया तीखा प्रहार
अतीत में अपनी टिप्पणियों से विवादों को जन्म दे चुके अय्यर ने यह टिप्पणी एक पुस्तक 'नेहरूज़ फर्स्ट रिक्रूट्स' के विमोचन के मौके पर की। भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने अय्यर की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'मणिशंकर अय्यर ने नेहरूज फर्स्ट रिक्रूट्स नामक पुस्तक के विमोचन के दौरान एफसीसी में बोलते हुए 1962 में चीनी आक्रमण को ‘कथित’ बताया। यह ‘रिवीजनिज्म’ का एक निर्लज्ज प्रयास है।'
उन्होंने आरोप लगाया, 'नेहरू ने चीन के पक्ष में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट पर भारत का दावा छोड़ दिया, राहुल गांधी ने एक गुप्त समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीनी दूतावास से धन लिया और चीनी कंपनियों के लिए बाजार पहुंच की सिफारिश करते हुए रिपोर्ट प्रकाशित की, उनके आधार पर, सोनिया गांधी की संप्रग ने चीनी सामानों के लिए भारतीय बाजार खोल दिया, जिससे एमएसएमई को नुकसान पहुंचा और अब कांग्रेस नेता अय्यर चीनी आक्रमण पर लीपा-पोती करना चाहते हैं, जिसके बाद से चीन ने 38,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर रखा है।'
मालवीय ने सवाल किया, 'कांग्रेस का चीनियों के प्रति प्रेम' क्या दर्शाता है? विवाद के मद्देनजर रमेश ने सफाई दी, 'उनकी (अय्यर की) उम्र को ध्यान में रखा जाना चाहिए। कांग्रेस उनके मूल कथन से खुद को अलग करती है।’
(इनपुट भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited