मणिशंकर अय्यर को अपने किस शब्द के लिए मांगनी पड़ी माफी? जानें क्या है 1962 युद्ध से जुड़ा माजरा

Mani Shankar Aiyar News: मणिशंकर अय्यर ने 1962 में चीनी आक्रमण के लिए ‘कथित' शब्द का इस्तेमाल किया। जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी। फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब में एक कार्यक्रम के कथित वीडियो के अनुसार, अय्यर ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, '...अक्टूबर 1962 में, चीनियों ने कथित तौर पर भारत पर आक्रमण किया।'

मणि शंकर अय्यर।

Congress Leader on China: लोकसभा चुनाव से पहले 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध का मुद्दा गरमा गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने 1962 में हुए चीन के आक्रमण के लिए ‘गलती से’ ‘कथित’ शब्द का इस्तेमाल करने के लिए मंगलवार को माफी मांगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसे 'संशोधनवाद (रिवीजनिज्म) का निर्लज्ज प्रयास' करार दिया।

मणिशंकर अय्यर ने बाद में मांग ली माफी

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि अय्यर ने बाद में 'गलती से' 'कथित आक्रमण' शब्द का इस्तेमाल करने के लिए 'स्पष्ट रूप से' माफी मांगी है, और पार्टी 'मूल शब्दावली' से खुद को अलग करती है। रमेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर मई 2020 में चीन की घुसपैठ के लिए उसे 'क्लीन चिट' देने का भी आरोप लगाया।

क्या बोलते हुए सुने गए मणिशंकर अय्यर?

‘फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब’ में एक कार्यक्रम के कथित वीडियो के अनुसार, अय्यर ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, '...अक्टूबर 1962 में, चीनियों ने कथित तौर पर भारत पर आक्रमण किया।' अय्यर ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, 'आज शाम ‘चीनी आक्रमण’ से पहले गलती से ‘कथित’ शब्द का इस्तेमाल करने के लिए मैं पूरी तरह से माफी मांगता हूं।'

End Of Feed