मणिपुर: वक्फ कानून के विरोध में BJP अल्पसंख्यक मोर्चा की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष का घर फूंका

रविवार शाम को थौबल जिले के लिलोंग हाओरीबी संब्रुखोंग में असकर अली के घर पर भीड़ पहुंच गई। भीड़ ने पहले संपत्ति में तोड़फोड़ की और फिर आग लगा दी।

Manipur violence

मणिपुर में हिंसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Manipur BJP Minority Wing Chief's House Set Ablaze: भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष असकर अली के घर को रविवार रात भीड़ ने आग लगा दी। कथित तौर पर वक्फ संशोधन अधिनियम का समर्थन करने के विरोध में उनका घर फूंका गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना थौबल जिले के लिलोंग में हुई। अली ने शनिवार को सोशल मीडिया पर इस कानून के प्रति अपना समर्थन जताया था।

भीड़ ने बीजेपी नेता का घर फूंका

अधिकारियों ने बताया कि रात करीब नौ बजे गुस्साई भीड़ उनके आवास के बाहर एकत्र हुई, तोड़फोड़ की और बाद में घर को आग लगा दी। इस घटना के बाद अली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने पिछले बयान के लिए माफी मांगी। उन्होंने इस कानून के प्रति विरोध भी जताया। इससे पहले दिन में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ इंफाल घाटी के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए। पांच हजार से अधिक लोगों ने एक रैली में भाग लिया, जिससे लिलोंग में राष्ट्रीय राजमार्ग-102 पर यातायात बाधित हो गया।

भीड़ ने दमकलकर्मियों को आग नहीं बुझाने दी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार शाम को थौबल जिले के लिलोंग हाओरीबी संब्रुखोंग में असकर अली के घर पर भीड़ पहुंच गई। भीड़ ने पहले संपत्ति में तोड़फोड़ की और फिर आग लगा दी। मणिपुर अग्निशमन सेवा के मौके पर पहुंचने के प्रयासों को प्रदर्शनकारियों और पुलिस कर्मियों ने तौर पर रोक दिया। भीड़ में शामिल कुछ लोगों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि असकर अली ने वक्फ बिल का समर्थन किया था और इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्होंने उसके घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी।

असकर अली ने अपने रुख के लिए माफी मांगी

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में असकर अली ने अपने रुख के लिए माफी मांगी और सरकार से वक्फ अधिनियम को निरस्त करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, हाल ही में लोकसभा और राज्यसभा में पारित हुए वक्फ विधेयक के संबंध में मैंने सोशल मीडिया पर विधेयक का समर्थन करते हुए कुछ पोस्ट साझा किए थे। मैं पूरे मुस्लिम समुदाय और मीतई पंगलों से माफी मांगता हूं। अब मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वह जल्द से जल्द इस विधेयक को निरस्त करे, जिसे अधिनियम में बदल दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited