Manipur में फिर बिगड़ा माहौल! विद्रोहियों की फायरिंग में BSF के जवान की गई जान, दो फौजी जख्मी

Manipur Violence: दरअसल, उत्तर पूर्वी सूबा लगभग एक महीने से अधिक समय से जातीय हिंसा से ग्रसित है। राज्य में इस दौरान झड़पों में खासा इजाफा देखने को मिला। कुछ हफ्तों की खामोशी के बाद हालिया गोलीबारी हुई है।

Manipur Violence: नॉर्थ ईस्ट का मणिपुर हिंसा के दर्द और जख्मों से पूरी तरह उबर भी नहीं पाया और सोमवार-मंगलवार (पांच और छह जून, 2023) की दरमियानी रात को वहां फिर से फायरिंग हो गई। विद्रोहियों की ओर से की गई ताजा गोलीबारी में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के एक जवान की जान चली गई, जबकि दो सैनिक घायल बताए गए। भारतीय सेना के स्पियर कॉर्प्स की ओर से जारी बयान में जानकारी दी गई थी, "सामान्य क्षेत्र सेरू (Serou) में बीएसएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि असम राइफल्स के दो जवानों को गोली लगी।"
सूबे में इससे पहले पांच जून की सुबह इंफाल पश्चिम जिले के कांगचुप इलाके में लोगों के दो समूहों के बीच गोलीबारी हुई थी। घटना के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हुए थे। पुलिस के मुताबिक, घायलों को इंफाल के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई।
दरअसल, उत्तर पूर्वी सूबा लगभग एक महीने से अधिक समय से जातीय हिंसा से ग्रसित है। राज्य में इस दौरान झड़पों में खासा इजाफा देखने को मिला। कुछ हफ्तों की खामोशी के बाद हालिया गोलीबारी हुई है।
End Of Feed