फिर जलने लगा मणिपुर, अब ड्रोन और रॉकेट से हो रहे हमले; जानिए क्या कर रही है सरकार

मणिपुर में सेना के हेलीकॉप्टर हवाई गश्त कर रहे हैं। साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। उन इलाकों पर ध्यान केंद्रित किया गया है जहां से लंबी दूरी के रॉकेट और ड्रोन दागे गए थे।

मणिपुर में रॉकेट से उग्रवादियों ने बोला हमला

मुख्य बातें
  • मणिपुर में रॉकेट से हमला
  • ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे उग्रवादी
  • शनिवार को 5 की हो चुकी है मौत
मणिपुर एक बार फिर से जलने लगा है। पहले जहां आगजनी और गोलीबारी हो रही थी, वहां अब रॉकेट से हमले होने लगे हैं, ड्रोन से हमले होने लगे हैं। हाल ये हो गया है कि पुलिस को अब ड्रोन रोधी प्रणाली तैनात करनी पड़ी है। सीएम और अधिकारी मीटिंग पर मीटिंग कर रहे हैं। शनिवार को भी सीएम बिरेन सिंह और राज्यपाल की मुलाकात हुई है।

मणिपुर में ड्रोन रोधी प्रणाली तैनात

मणिपुर पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने नागरिकों पर हाल ही में हुए ड्रोन और रॉकेट हमलों के जवाब में ड्रोन रोधी प्रणाली तैनात की है। यह घोषणा जिरीबाम जिले में ताजा हिंसा की खबरों के बाद हुई है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस महानिरीक्षक (आसूचना) के. कबीब ने यहां संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि एक मजबूत ड्रोन रोधी प्रणाली तैनात की गई है और पुलिस नागरिकों पर हमलों का मुकाबला करने के लिए अतिरिक्त हथियार खरीदने की प्रक्रिया में है। उन्होने कहा, “राज्य बल स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तैनात किया गया है। हाल ही में हुए ड्रोन हमलों के कारण, एक ड्रोन-रोधी प्रणाली तैनात की गई है और राज्य पुलिस अतिरिक्त ड्रोन-रोधी हथियार खरीदने की प्रक्रिया में है, जिन्हें जल्द ही तैनात किया जाएगा।”
End Of Feed