मणिपुर मामले में कांग्रेस का मोदी सरकार पर फिर हमला, 56 इंच का सीना है तो प्रधानमंत्री सदन में आकर जवाब दें

Manipur Case: मणिपुर में हिंसा और दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने को लेकर सड़क से संसद तक हंगामा हो रहा है। इसी बीच कांग्रेस ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री का 56 इंच का सीना है तो वह सदन में आकर जवाब दें।

woman nude case, Manipur violence case

मणिपुर हिंसा और महिलाओं पर हुए अत्याचार का हो रहा है विरोध (तस्वीर-PTI)

Manipur Case: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने के बाद पूरा देश सदमे में आ गया। हर कोई को इसकी निंदा की। पीएम मोदी से लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी इसकी निंदा की। विपक्ष ने इस मामले को संसद में जोरशोर से उठाया। प्रधानमंत्री को इस पर जवाब देने को कहा जा रहा है। कांग्रेस ने शनिवार को फिर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर की हिंसा और दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने की घटना पर सदन के भीतर बयान देना चाहिए और इस विषय पर डिटेल चर्चा होनी चाहिए। कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने केंद्र पर भगोड़ी सरकार होने का आरोप भी लगाया और कहा कि वह विपक्ष के सवालों से डरती है और ऐसे में वह अपने मंत्रियों को सामने लाकर बचाव की कोशिश करती है।उन्होंने मीडिया से कहा कि जब भी मोदी सरकार डरती है, अपने मंत्रियों को सामने लाती है। यह एक भगोड़ी सरकार है जो विपक्ष से डरती है, सदन में आने से डरती है और सवालों से बचती है।

56 इंच का सीना है तो वह सदन में आकर जवाब दें

उनका कहना था कि हमारी साधारण सी मांग हैं कि प्रधानमंत्री मोदी सदन में आकर बयान दें और मणिपुर हिंसा पर चर्चा हो। हम चाहते हैं कि मणिपुर हिंसा पर राज्यसभा में नियम 267 और लोकसभा में कार्यास्थगन प्रस्तावों के तहत किया जाए। रंजीत रंजन सवाल किया कि क्या मणिपुर की घटना के बारे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को जानकारी नहीं थी? उन्होंने कहा कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह कह रहे हैं कि वायरल वीडियो में जिस तरह महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हुआ है, वैसी राज्य में सैकड़ों घटनाएं हुई हैं और कई एफआईआर दर्ज हैं। क्या इसकी जानकारी प्रधानमंत्री को नहीं होगी? जहां हिंसा हो रही है, वह अंतरराष्ट्रीय सीमा वाला इलाका है, तो क्या सरकार को सदन में जवाब नहीं देना चाहिए? रंजीत ने सरकार को चुनौती दी कि अगर सरकार में हिम्मत है और प्रधानमंत्री का 56 इंच का सीना है तो वह सदन में आकर जवाब दें।

मणिपुर की तरह महिलाओं के साथ अमर्यादित व्यवहार किसी अन्य राज्य में हुआ क्या?

कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री और बीजेपी के नेता विपक्ष शासित राज्यों में अपराध की घटनाओं की तुलना मणिपुर की घटना से कर रहे हैं, जबकि यह पूरी तरह अनुचित हैं कि क्योंकि अन्य जगहों पर अपराध की घटनाओं को लेकर तत्काल एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई हुई है। उन्होंने सवाल किया कि क्या किसी अन्य राज्य में मणिपुर की तरह महिलाओं के साथ अमर्यादित व्यवहार हुआ? रंजीत ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार और बीजेपी अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहते हैं।

मणिपुर हिंसा में अब तक 160 लोगों की मौत

मणिपुर के विषय पर हंगामे के कारण संसद के मानसून सत्र के पहले दो दिनों में कोई प्रमुख विधायी कार्य नहीं हो सका। मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने का वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि यह वीडियो चार मई का है। मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की बहुसंख्यक मेतई समुदाय की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में तीन मई को ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद राज्य में भड़की जातीय हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। (एजेंसी इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited