गर्माया मणिपुर केसः SC ने कहा- कुछ न हुआ तो हम लेंगे एक्शन, NCW ने भी लिया संज्ञान, ओवैसी का दावा- हो रहा नरसंहार
Manipur Case Row: दरअसल, सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर वायरल हुआ वीडियो चार मई 2023 का है। बुधवार (19 जुलाई, 2023) को क्लिप के सामने आने के बाद से मणिपुर के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव फैल गया है। वीडियो में विरोधी पक्ष के कुछ व्यक्ति एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमा रहे थे।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)
Manipur Case Row: मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर की गई सरेराह हैवानियत से जुड़ा मामला गुरुवार (20 जुलाई, 2023) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी टूटने के बाद गर्मा गया। सुप्रीम कोर्ट ने इस केस पर केंद्र और राज्य सरकारों को न सिर्फ फौरन एक्शन लेने के लिए बल्कि यह भी साफ कर दिया कि अगर कोई कार्रवाई न हुई तो वह खुद (कोर्ट) एक्शन ले लेगा। अदालत ने इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार को यह बताने का निर्देश दिया कि इस मसले पर क्या कार्रवाई की गई।
चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस पी एस नरसिम्हा और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने वाले मामले को ‘पूरी तरह अस्वीकार्य’ करार दिया। कोर्ट ने दो टूक कहा- हम सरकार को कार्रवाई के लिए थोड़ा समय देंगे और अगर जमीनी स्तर पर कुछ नहीं होता है तो फिर हम कार्रवाई करेंगे।
इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने मणिपुर की घटना का स्वत: संज्ञान लिया और डीजीपी से त्वरित कार्रवाई करने को कहा। वहीं, दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) प्रमुख स्वाति मालीवाल ने भी कहा कि वह पीएम मोदी और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह को पत्र लिखकर जातीय हिंसा के जूझ रहे मणिपुर में कुछ पुरुषों की ओर से दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगी।
एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पीएम को दो महीने के बाद ख्याल आया कि मणिपुर में कूकी लोगों का नरसंहार हो रहा है। पीएम ने मजबूरन इसलिए जिक्र किया क्योंकि वह वीडियो सोशल मीडिया पर फैल चुका है। लूट-पाट के बाद वहां पर नरसंहार हो रहा है।
उधर, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष और तेलंगाना के मंत्री के.टी. राम राव ने ताजा वीडियो के संदर्भ में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से सबकुछ छोड़कर अपना सारा समय पूर्वोत्तर राज्य को बचाने में लगाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि भारतीय तालिबान के खिलाफ आक्रोशित थे जब वे बच्चों और महिलाओं पर जुल्म ढहा रहे थे। अब भारत में ‘मणिपुर में मेइती भीड़’ की ओर से ‘‘कुकी महिलाओं’’ का यूं उत्पीड़न परेशान करने वाला है। यह घिनौनी याद दिलाता है कि नए भारत में बर्बरता को कैसे सामान्य बना दिया गया है।
हालांकि, मणिपुर पुलिस ने सेनापति जिले के एक गांव में दो जनजातीय महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने और भीड़ की ओर से उनसे छेड़छाड़ करने से जुड़े चार मई के वीडियो में नजर आ रहे मुख्य आरोपियों में से एक (कथित मुख्य साजिशकर्ता) को गुरुवार को थाउबल जिले से अरेस्ट कर लिया। अधिकारियों के अनुसार, घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कई टीम का गठन किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited