Manipur हिंसा के बीच CRPF के कोबरा कमांडो और IT अफसर के मर्डर, बीजेपी MLA पर भी हमला; अस्पताल में

Manipur Violence: वैसे, इस बीच रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि कुल 13,000 लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। कुछ लोगों को सेना के शिविरों में शिफ्ट कर दिया गया है, जबकि सेना ने चुराचांदपुर, मोरेह, काकचिंग और कांगपोकपी जिलों को अपने नियंत्रण में ले लिया है।

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा है कि यह हिंसा समाज में ‘गलतफहमी’ का नतीजा थी। (फोटोः IANS/ANI)

Manipur Violence Latest Update in Hindi: मणिपुर के चुराचांदपुर में शुक्रवार (पांच मई, 2023) को सीआरपीएफ के एक कोबरा कमांडो की हत्या कर दी गई। यह घटना दोपहर के वक्त की है, जब 204वीं कोबरा बटालियन के डेल्टा कंपनी के कांस्टेबल चोनखोलेन हाओकिप पर हमला हुआ था। फिलहाल यह साफ नहीं है कि किन परिस्थितियों में उनकी हत्या की गई लेकिन बताया गया कि पुलिस की वर्दी पहने कुछ हमलावर उनके गांव में घुसे और उनकी हत्या कर दी।

संबंधित खबरें

अफसरों ने इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि वह इस दौरान छुट्टी पर अपने गांव आए हुए थे, तभी उन्हें गोली मार दी गई। इस बीच, आयकर विभाग के कर्मियों की अखिल भारतीय संस्था भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) एसोसिएशन की ओर से जानकारी दी गई कि हिंसा के दौरान इंफाल में तैनात आयकर विभाग के एक अधिकारी को आधिकारिक आवास से पहले ‘‘बाहर घसीटा’’ गया और फिर उनकी हत्या कर दी गई।

संबंधित खबरें

एसोसिएशन की ओर से इस घटना को लेकर ट्वीट में ‘‘इंफाल में हिंसा के कायरतापूर्ण कृत्य और उसमें आयकर सहायक लेतमिनथांग हाओकिप की मौत’’ की कड़ी निंदा की। लिखा गया, ‘‘ड्यूटी पर निर्दोष जन सेवक की हत्या को कोई वजह या विचारधारा न्यायोचित नहीं ठहरा सकती। मुश्किल की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed