मणिपुर में महिलाओं से बदसलूकीः एक अरेस्ट, टूटी PM की चुप्पी- बेइज्जती पूरे देश की, मन क्रोधित...बख्शे न जाएंगे दोषी

PM Narendra Modi on Manipur Incident: इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मसले पर टिप्पणी की। टॉप कोर्ट की ओर से कहा गया कि वह मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने से जुड़े वीडियो से ‘‘बेहद व्यथित’’ है। यह मामला ‘पूरी तरह अस्वीकार्य’ है। कोर्ट ने इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार से फौरन कदम उठाने और उसे यह बताने का निर्देश दिया कि क्या कार्रवाई की गई है।

PM Narendra Modi on Manipur Incident: नॉर्थ ईस्ट के सूबेमणिपुर में महिलाओं के साथ बदसलूकी के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (20 जुलाई, 2023) को चुप्पी तोड़ी। मॉनसून सत्र के आगाज से पहले संसद भवन परिसर के बाहर मीडिया से उन्होंने कहा कि यह घटना किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है, जिससे समूचे देश की बेइज्जती हुई है।

पत्रकारों से वह बोले, "मैं आज जब आपके बीच आया हूं, तब इस लोकतंत्र के मंदिर के पास खड़ा हूं...मेरा दिल पीड़ा और क्रोध से भरा हुआ है। मणिपुर की घटना जो सामने आई है, वह किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना है।" उन्होंने आगे कहा- पाप और गुनाह करने वाले जो भी हैं, वह अपनी जगह पर हैं मगर बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है।

मोदी के मुताबिक, "मैं सभी मुख्यमंत्रियों को कहना चाहता हूं कि वे कानून व्यवस्था दुरुस्त करें। घटना चाहे राजस्थान की हो या फिर मणिपुर की...सभी मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था को और मजबूत करें।" देखिए, पीएम मोदी ने इस मसले पर क्या कहा?:

End Of Feed