मणिपुर में महिलाओं से दरिंदगीः मुख्य आरोपी का भीड़ ने फूंक दिया घर, डिंपल बोलीं- BJP क्यों बनी है मूकदर्शक?

Manipur Latest News: इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के वीडियो ने राष्ट्र की अंतरात्मा को झकझोरकर रख दिया है। यह अक्सर देखा गया है कि पीएम मोदी ऐसी घटनाओं पर चुप्पी साध लेते हैं। यह एक कमजोर नेता का संकेत है।

Manipur Latest News:हिंसा के जख्मों से जूझ रहे अशांत मणिपुर में दो महिलाओं के साथ सरेराह दरिंदगी करने वाला मुख्यारोपी को गुस्साई भीड़ ने अपने अंदाज में सजा दी। उन्होंने मुख्यारोपी खुयरूम हेरादास (32 साल) के चेकमाई स्थित घर को फूंक दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नारे लगाते हुए उस दौरान वहां उसके घर के बाहर पहुंचे थे और उसे आग के हवाले कर दिया था। हरी टी-शर्ट पहने हेरादास की शिनाख्त वायरल वीडियो के जरिए हुई थी।

वैसे, इससे पहले दो सूबों से डीआईजी रैंक के अफसर शिफ्ट किए गए हैं। नॉर्थ ईस्ट के नागालैंड के कोहिमा (डीआईजी - ऑप्स) और असम के सिलचर (डीआईजी - रेंज) से इन सीनियर दो अधिकारियों को वहां तैनात करने का फैसला सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के महानिदेशक सुजॉय लाल थाओसेन ने गृह मंत्रालय के साथ मणिपुर के मौजूदा हालात पर चर्चा के बाद लिया।

manipur case prime accuse

इस बीच, गुरुवार (20 जुलाई, 2023) को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने दो महिलाओं को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में सूबे की सरकार के साथ राज्य के पुलिस प्रमुख को नोटिस थमाए हैं। एनएचआरसी के मुताबिक, "हम ऐसी ‘बर्बर घटनाओं’ से नागरिकों, खासकर महिलाओं और समाज के कमजोर वर्गों के मानवाधिकारों की रक्षा के लिए सरकार की ओर से उठाए गए या उठाए जाने वाले प्रस्तावित कदमों के बारे में जानना चाहते हैं।"

End Of Feed