Manipur News: मणिपुर में बिगड़ते हालात के बीच भाजपा की सहयोगी NPP ने बीरेन सिंह सरकार से समर्थन लिया वापस

Manipur NPP withdraws support: मणिपुर में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच नेशनल पीपुल्स पार्टी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा को पत्र लिखकर मणिपुर की बीजेपी नेतृत्व सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया है।

भाजपा की सहयोगी NPP ने बीरेन सिंह सरकार से समर्थन लिया वापस

Manipur NPP withdraws support: एनपीपी ने मणिपुर में बिगड़ती कानून व्यवस्था के कारण भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस (NPP withdraws support) लिया। 60 सदस्यीय सदन में पार्टी के सात विधायक हैं। समर्थन वापस लेने से सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि भाजपा के पास अपने दम पर बहुमत है। गौर हो कि पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में शनिवार रात को फिर से हिंसा भड़क उठी, जब जीरीबाम जिले में उग्रवादियों द्वारा छह लोगों की हत्या से आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के पैतृक घर सहित तीन राज्य मंत्रियों और छह विधायकों के आवासों पर हमला किया।

अधिकारियों ने बताया कि गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने निंगथौखोंग में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोविंददास कोंथौजम, लैंगमीडोंग बाजार में हियांगलाम के भाजपा विधायक वाई राधेश्याम, थौबल जिले में वांगजिंग टेंथा के भाजपा विधायक पाओनम ब्रोजेन और इंफाल ईस्ट जिले में खुंड्राकपम के कांग्रेस विधायक थ लोकेश्वर के घरों में आग लगा दी। हालांकि, जवाब में सरकार ने पांच जिलों में अनिश्चितकालीन निषेधाज्ञा लागू कर दी और राज्य के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दीं।

End Of Feed