Manipur Viral Video Case: महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में अब तक 4 गिरफ्तार, CM बीरेन सिंह बोले- मृत्युदंड की करेंगे मांग

Manipur Viral Video Case: महिलाओं को नग्न घुमाने के वायरल वीडियो के मामले में अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि जैसे ही वीडियो हमारे संज्ञान में आया, हमने आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की।

Manipur CM N Biren Singh

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह

Manipur Viral Video Case: मणिपुर महिलाओं को नग्न घुमाने और यौन उत्पीड़न मामले में अब तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। राज्य पुलिस अन्य दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। छापेमारी जारी है। इससे पहले मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने दोहराया कि वह 4 मई के मामले में शामिल लोगों के लिए मृत्युदंड की मांग करेंगे। जहां भीड़ द्वारा दो महिलाओं को नग्न घुमाया गया और उनका वीडियो बनाया गया। सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि जैसे ही वीडियो हमारे संज्ञान में आया, हमने आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की। हमने एक मिनट भी जाया नहीं किया है। घटना में शामिल लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। कल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था, अभी मुझे जानकारी मिली है कि एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जांच जारी है।

पूरी खबर पढ़ें- मणिपुर में महिलाओं को नग्न घुमाने वाला मुख्य अपराधी है कौन? पहचान के बाद गिरफ्तार

मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि मैंने DGP को बुलाया था और सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। मैंने उनसे पूछा जिस थाने में इस घटना की FIR दर्ज़ हुई थी वहां कार्रवाई क्यों नहीं हुई? अगर पुलिसवाले दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि विपक्ष 70 दिन पुराने वीडियो को लेकर चिल्ला रहा है, प्रधानमंत्री ने इस पर जवाब दे दिया है। 2021 के बाद ममता बनर्जी की सरकार ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर जुल्म किए महिलाओं के साथ बलात्कार हुए। इसलिए उनके पास इस मुद्दे पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

इससे पहले पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने(PM मोदी) मणिपुर पर बात नहीं की। उन्होंने मणिपुर के साथ बंगाल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान को जोड़ा लेकिन देश को तोड़ा। हमपर हमला करने के लिए किसी बात को दबाया जाए यह सही नहीं है। आज ये लोग हिंसा और महिलाओं के लूट के सौदागर बन गए हैं। वीडियो देखकर ऐसा लगा कि यह कैसा देश है, जहां माताओं-बहनों की इज्ज़त के साथ खिलवाड़ हो रहा है। मेरा दिल व्यथित है और बीजेपी के नेता इसपर बात करने की बजाय हमें गाली दे रहे हैं। यह बहुत शर्मनाक बात है।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि 3 महीने से लगातार मणिपुर जल रहा है। अभी तक प्रधानमंत्री क्या कर रहे थे? सो रहे थे? कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि यह (मणिपुर वायरल वीडियो) बहुत भयावह है, लेकिन PM मोदी ने आज तक इस मुद्दे पर एक शब्द नहीं कहा कि मैं PM से अपील करूंगा कि वे अपनी नींद से जागें और मणिपुर सरकार को तुरंत बर्खास्त करें, जो लोगों और कानून व्यवस्था की रक्षा करने में विफल रहे हैं उन्हें सत्ता में 1 मिनट भी रहने का कोई अधिकार नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला CBI का दावा CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र जानिए क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला

कौन हैं दीपिका देशवाल ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला विशेष आमंत्रण

कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'

सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी कबूल लिया अपना जुर्म

सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म

किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक

किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक

आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़ सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार, डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited