Manipur Violence: मणिपुर के जिन जिलों में लगे हैं कर्फ्यू, वहां अनिश्चित काल के लिए बंद हो गए स्कूल और कॉलेज

Manipur Violence: मणिपुर के ​​इंफाल पूर्व और पश्चिम, बिष्णुपुर, थौबल, काकचिंग और जिरीबाम जिले में स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे, इसके अलवा अन्य कर्फ्यू वाले जिलों में भी स्कूल बंद रहेंगे।

मणिपुर में कई इलाकों में स्कूल बंद

Manipur Violence: मणिपुर सरकार ने उन जिलों में सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों को 27 नवंबर से अनिश्चित काल के लिए बंद करने की मंगलवार को घोषणा की, जहां कर्फ्यू लागू है। तीन महिलाओं और तीन बच्चों के शव मणिपुर और असम से बरामद होने के बाद 16 नवंबर से इन जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद हैं।

किन-किन जिलों में स्कूल बंद

इंफाल पूर्व और पश्चिम, बिष्णुपुर, थौबल, काकचिंग और जिरीबाम में शैक्षणिक संस्थान बुधवार से अगले आदेश तक बंद रहेंगे। शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है, ‘‘घाटी जिलों में स्थित राज्य सरकार के सभी स्कूल और सरकारी सहायता प्राप्त, निजी और केंद्रीय विद्यालय 27 नवंबर, 2024 से अगले आदेश तक बंद रहेंगे।’’ एक अलग आदेश में कहा गया है कि ‘‘जिन जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है, वहां स्थित सरकारी शैक्षणिक संस्थान, उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज और राज्य विश्वविद्यालय अगले आदेश तक बंद रहेंगे।’’

End Of Feed