सरकार के समय रहते दखल देने से मणिपुर में हालात में हुआ सुधार, बोले पीएम मोदी

Narendra Modi

नरेंद्र मोदी

PM Modi on Manipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकारों के समय पर हस्तक्षेप के कारण संघर्षग्रस्त मणिपुर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। पीएम मोदी ने असम ट्रिब्यून अखबार से बातचीत में कहा, मैं पहले ही संसद में इस बारे में बोल चुका हूं। हमने संघर्ष को सुलझाने के लिए अपने सर्वोत्तम संसाधन और प्रशासनिक मशीनरी लगाई है। भारत सरकार के समय पर हस्तक्षेप और मणिपुर सरकार के प्रयासों के कारण, राज्य की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

अमित शाह मणिपुर में थे

प्रधानमंत्री ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह उस समय मणिपुर में रहे जब संघर्ष अपने चरम पर था और उन्होंने संघर्ष को सुलझाने में मदद के लिए विभिन्न हितधारकों के साथ 15 से अधिक बैठकें कीं। राज्य सरकार की आवश्यकता के अनुसार केंद्र सरकार लगातार अपना समर्थन दे रही है। राहत और पुनर्वास की प्रक्रिया जारी है। राज्य में आश्रय शिविरों में रहने वाले लोगों के राहत और पुनर्वास के लिए एक वित्तीय पैकेज भी शामिल है।

विपक्ष ने कई बार पीएम मोदी को घेरा

बता दें कि विपक्ष ने मणिपुर मुद्दे पर कई बार प्रधानमंत्री पर हमला किया है और राज्य की स्थिति के लिए उनकी सरकार को दोषी ठहराया है, जो पिछले साल मई में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से तनावपूर्ण बनी हुई है। पिछले साल, विपक्ष ने केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिसमें मणिपुर की स्थिति पर प्रधानमंत्री से बयान की मांग की गई थी।

कुकी और मेइती समुदाय में हिंसक संघर्ष

पीएम मोदी ने संसद में मणिपुर के बारे में बोलते हुए कहा था, पूरा देश मणिपुर के साथ है और केंद्र और राज्य सरकारें राज्य में शांति बहाल करने के लिए मिलकर काम कर रही हैं। पिछले साल 3 मई को मणिपुर में दो आदिवासी समूहों, कुकी और मेइती के बीच जातीय संघर्ष शुरू होने के बाद से लगभग 200 लोग मारे गए हैं। मेइती समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में मणिपुर के पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' आयोजित किए जाने के बाद सबसे पहले हिंसा भड़की था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited