मणिपुर में हिंसा के बाद फिर तनावः इधर फायरिंग में वॉलंटियर की मौत, उधर धमाकों के बीच कमांडो को लगी गोली

Manipur Violence: वैसे, नॉर्थ ईस्ट के सूबे में गोलीबारी से जुड़ी ये घटनाएं उस रोज हुईं, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 30 दिसंबर, 2023 को न्यू ईयर से पहले विकास की बड़ी सौगात देने पहुंचे थे। उन्होंने वहां रेलवे स्टेशन और इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया।

Manipur Violence: मणिपुर में होने वाली हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन करती महिला। (फाइल फोटो)

Manipur Violence: नॉर्थ ईस्ट के मणिपुर में अज्ञात लोगों की फायरिंग के बीच इंफाल पश्चिम जिले में एक वॉलंटियर (नागरिक स्वयंसेवक) की जान चली गई। यह घटना तब हुई, जब हथियारबंद लोगों के समूह ने सूबे के जौपी पर हमला कर दिया था, जिसके बाद इम्फाल पश्चिम और कांगपोकपी जिले के बीच गांव की रखवाली कर रहे स्थानीय स्वयंसेवकों के साथ गोलीबारी हुई। समाचार एजेंसी आईएएनएस की खबर के मुताबिक, मृत युवक की पहचान जेम्सबॉन्ड निंगोम्बम के रूप में हुई है।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने युवक की हत्या की निंदा करते हुए कहा, "कुछ दुष्ट तत्व राज्य में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। दोषियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है। हम दोषी को नहीं बख्शेंगे।"

उन्होंने कहा, "मीरा पैबिस सहित कई नागरिक समाज भी राज्य में शांति बहाल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन यह ताजा घटना बेहद निंदनीय है। आइए, हम बातचीत के लिए आगे आएं, बातचीत करें और मुद्दों को सौहार्दपूर्ण तरीके से हल करें और राज्य में शांति बहाल करें।"

End Of Feed