Manipur Update: सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करने वालों के खिलाफ FIR, जानें मणिपुर से जुड़ा हर अपडेट

Manipur Update: मणिपुर हिंसा पर लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं, महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने का वीडियो सामने आने के बाद देशभर में आक्रोश है। इस बीच मणिपुर पुलिस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा है कि लोगों की मदद के लिए मणिपुर में हूं; चाहती हूं प्रधानमंत्री आएं। वहीं मेइती समुदाय के लोगों के राज्य छोड़ने की खबरों के बीच पूरे मिजोरम में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

मणिपुर हिंसा से जुड़ी हर जानकारी।

Manipur Update News: मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक करतूत का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद ने तूल पकड़ लिया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल रविवार को मणिपुर पहुंची हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वहां आने की अपील की है। वहीं मणिपुर वीडियो को लेकर धमकी के बाद मेइती समुदाय के 41 लोग मिजोरम से असम पहुंचे। इसके अलावा मणिपुर पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने एक राजनेता के खिलाफ झूठी खबर फैलाने, उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने और कानून-व्यवस्था का गंभीर उल्लंघन करने के इरादे से झूठी खबर फैलाने का मामला दर्ज किया है। आपको मणिपुर हिंसा से जुड़े अब तक के सारे अपडेट से रूबरू कराते हैं।

सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR

मणिपुर पुलिस ने एक राजनेता और उनके बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर झूठी खबर फैलाने कि वे चार मई को दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने की घटना में शामिल थे और उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। तस्वीर को कुछ लोगों ने ट्विटर और फेसबुक समेत सोशल मीडिया मंचों पर साझा किया था। मणिपुर पुलिस ने एक बयान में कहा कि उसके साइबर अपराध पुलिस थाने (सीसीपीएस) को 'एक संगठन के एक पदाधिकारी से एक रिपोर्ट मिली थी कि उनकी और उनके बेटे की एक तस्वीर, दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की वीडियो के स्क्रीनशॉट के साथ विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर अपलोड की गई है।'

स्वाति मालीवाल ने पीएम मोदी से मणिपुर आने को कहा

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने रविवार को कहा कि वह लोगों की सहायता के लिए मणिपुर आई हैं और वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से अपील करेंगी कि वे लोगों की पीड़ा देखने के लिए राज्य का दौरा करें। रविवार दोपहर जातीय संघर्ष ग्रस्त राज्य में पहुंचीं स्वाति मालीवाल ने यह भी कहा कि वह राजनीति में शामिल होने के लिए यहां नहीं आई हैं और जिन लोगों को यहां आना चाहिए, अगर वे राज्य का दौरा करेंगे तो वह वापस चली जाएंगी। उन्होंने कहा, 'यहां महिलाएं पहले ही मुझसे संपर्क कर चुकी हैं, हिंसा उन्हें पिछले तीन महीनों से प्रभावित कर रही है।'

End Of Feed