Manipur violence: मणिपुर हिंसा में 60 की मौत, 200 जख्मी, 35,000 विस्थापित, CM बीरेन सिंह ने दी ताजा हालात की जानकारी

Manipur Violence Updates: गत तीन मई से मणिपुर जातीय हिंसा की चपेट में है। इस दिन चुराचंदपुर में बहुसंख्यक मैतेई समुदाय और कुकी की अगुवाई वाले समूहों में संघर्ष शुरू हो गया। धीरे-धीरे यह हिंसा पूरे राज्य में फैल गई। हिंसा के स्तर एवं नुकसान को देखते हुए प्रशासन को इंटरनेट सेवा बंद करनी पड़ी और कर्फ्यू लगाना पड़ा।

मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों को मुआवजा देगी राज्य सरकार।

Manipur Violence : मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोमवार को कहा कि जातीय हिंसा में अब तक 60 लोगों की जान जा चुकी है और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जबकि करीब 35,000 लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। सीएम का कहना है कि इस हिंसा में करीब 1,700 घरों में आगजनी की गई है। यही नहीं पुलिस शस्त्रागारों से 1,041 हथियार एवं 7,460 राउंड कारतूस लूटे गए है। सीएम ने शांति की अपील करते हुए कहा कि 'यह बहुत ही दुखद घठना है।'

संबंधित खबरें

जांच के दायरे में सरकारी कर्मी भी होंगे-सीएम

संबंधित खबरें

राज्य को हिंसा की आग में झोंकने के लिए जो लोग या समूह जिम्मेदार हैं, उनकी जवाबदेही तय करने के लिए एक उच्च स्तरीय जांच होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले सरकारी कर्मी भी जांच के दायरे में होंगे। बता दें कि मणिपुर में जानमाल का भारी नुकसान होने पर चिंता जताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र और पूर्वोत्तर के इस राज्य को वहां जातीय हिंसा से प्रभावित हुए लोगों को राहत सहायता मुहैया करने तथा उनके पुनर्वास के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा।

संबंधित खबरें
End Of Feed