Manipur Violence: मणिपुर के जिरीबाम में फिर हिंसा, गोलीबारी में 5 लोगों की मौत

Manipur Violence: मणिपुर के जिरीबाम में कुकी और मैतेई समूहों के बीच भारी गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हो गई। इस बीच, मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों के तीन बंकर नष्ट कर दिए।

मणिपुर के जिरीबाम में हुई गोलीबारी 5 लोगों की मौत

Manipur Violence: मणिपुर के जिरीबाम जिले में शनिवार सुबह हुई हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह सो रहा था, वहीं बाद में हुई गोलीबारी में चार हथियारबंद लोग मारे गए।‍ अधिकारी के मुताबिक, उग्रवादी जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर एक सुनसान स्थान पर अकेले रहने वाले व्यक्ति के घर में घुसे और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारी ने बताया कि हत्या के बाद जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर पहाड़ियों में युद्धरत समुदायों के हथियारबंद लोगों के बीच भारी गोलीबारी हुई, जिसमें तीन पहाड़ी उग्रवादियों सहित चार हथियारबंद लोगों की मौत हो गई।

सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों के 3 बंकर किए नष्ट

इससे पहले शुक्रवार रात को संदिग्ध उग्रवादियों ने पूर्व मुख्यमंत्री मैरेम्बम कोइरेंग के घर पर रॉकेट से हमला किया। रॉकेट पूर्व सीएम के घर के परिसर में गिरा। इस घटना में एक बुजुर्ग की मौत की खबर है। जबकि इस घटना में 6 लोगों के घायल होने की भी सूचना है। कुछ दिन पहले मणिपुर के सेनजम चिरांग में एक और ड्रोन बम हमले में तीन लोग घायल हो गए। मणिपुर पुलिस ने एक्स पर एक बयान में यह जानकारी दी थी। साथ ही कहा था कि सुरक्षा बल इलाके में हैं। यह ताजा हमला संदिग्ध कुकी विद्रोहियों द्वारा लॉन्च कई ड्रोनों द्वारा इंफाल पश्चिम जिले के कौट्रुक गांव में बम गिराए जाने के एक दिन बाद हुआ है। इस बीच, मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों के तीन बंकर नष्ट कर दिए। पुलिस ने एक बयान में बताया कि बिष्णुपुर में उग्रवादियों के रॉकेट हमले में एक व्यक्ति की मौत और छह अन्य के घायल होने के बाद सुरक्षा बलों ने यह कार्रवाई की। बयान के मुताबिक, यह अभियान शुक्रवार को चुराचांदपुर जिले के मुआलसांग और लाइका मुआलसौ गांव में चलाया गया।
End Of Feed