Manipur Violence: भीड़ ने बीजेपी विधायक Vungzagin Valte पर किया हमला, हालत गंभीर, जानिए पूरा मामला

Manipur violence: अनुसूचित जनजाति (एसटी) की स्टेटस को लेकर मणिपुर में दो समुदायों के बीच फैली हिंसा ने व्यापक रूप ले लिया। दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया। इस बीच भीड़ ने बीजेपी विधायक वुंगजागिन वाल्टे (Vungzagin Valte) को निशाना बनाया। उनकी हालत गंभीर है।

Manipur violence: भीड़ ने बीजेपी विधायक Vungzagin Valte को बनाया निशाना

Manipur violence: मणिपुर में मेइती (Meitei) समुदाय को एससी श्रेणी में शामिल कराने की मांग के विरोध में हुई रैली के बाद हिंसा भड़क गई। भीड़ ने बीजेपी विधायक वुंगजागिन वाल्टे (Vungzagin Valte) पर गुरुवार को इंफाल में हमला किया। जब वह मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से मुलाकात कर प्रदेश के सचिवालय से लौट रहे थे। राज्य भर में आदिवासियों और बहुसंख्यक मेइती (Meitei) समुदाय के बीच हिंसा भड़कने के बाद मणिपुर में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई थी।

संबंधित खबरें

इंडिया टूडे के मुताबिक फिरजावल जिले के थानलॉन से तीन बार के विधायक वाल्टे उस वक्त इंफाल में अपने सरकारी आवास जा रहे थे जब यह हमला हुआ। गुस्साई भीड़ ने विधायक और उनके ड्राइवर पर हमला कर दिया जबकि उनके पीएसओ भागने में सफल रहे। विधायक की हालत गंभीर है और इंफाल के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में उनका इलाज चल रहा है। वाल्टे कुकी समुदाय से हैं। वह पिछली बीजेपी सरकार में मणिपुर के जनजातीय मामलों और पहाड़ी मंत्री थे।

संबंधित खबरें

Manipur violence: जानिए क्या है पूरा मामला

संबंधित खबरें
End Of Feed