Manipur Violence: मणिपुर में फिर हिंसा भड़की, भीड़ ने चौकियों पर हमला कर लूटे हथियार; 7 अवैध बंकर नष्ट

Manipur Violence: मणिपुर के कौट्रुक, हारोथेल और सेनजम चिरांग इलाकों में क्रॉस-फायरिंग की घटनाओं के दौरान एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया।

मणिपुर में फिर बिगड़े हालात (फाइल फोटो)

Manipur Violence: मणिपुर में पिछले कई महीनों से हिंसा जारी है। सुरक्षाबलों की लाख कोशिशों को बावजूद इसपर अभी तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। ताजा मामले में भीड़ ने पुलिस की सुरक्षा चौकियों पर हमला करके, हथियार लूट लिए हैं। साथ ही कुछ इलाकों में गोलीबारी की भी खबर है। वहीं सुरक्षाबलों की तरफ से कहा गया है कि उनकी कार्रवाई में 7 अवैध बंकर नष्ट कर दिए गए हैं।

एक सुरक्षाकर्मी की मौत

मणिपुर पुलिस की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में राज्य में स्थिति को "पिछले 24 घंटों में गोलीबारी और अनियंत्रित भीड़ की छिटपुट घटनाओं के साथ अस्थिर और तनावपूर्ण" बताया गया है। बयान में कहा गया है कि राज्य के कौट्रुक, हारोथेल और सेनजम चिरांग इलाकों में क्रॉस-फायरिंग की घटनाओं के दौरान एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया।

End Of Feed