Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, CM का दावा- अब तक मारे गए 40 उग्रवादी

Manipur Violence: राज्य सचिवालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने दावा किया कि हालिया दौर की झड़प प्रतिद्वंद्वी समुदायों के बीच नहीं बल्कि कुकी उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई है। सिंह ने यह भी कहा कि सशस्त्र उग्रवादियों द्वारा एके-47, एम-16 और स्नाइपर राइफल से नागरिकों पर गोलीबारी करने के मामले सामने आए हैं।

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा

मुख्य बातें
  • मणिपुर में हिंसा में जा चुकी है कई लोगों की जान
  • कई उग्रवादियों को किया गया है गिरफ्तार
  • 40 उग्रवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया

Manipur Violence: मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा भड़क गई है। सुरक्षाबलों के साथ उग्रवादियों की जमकर मुठभेड़ हुई है। सुरक्षा बलों ने हिंसा फैलाने वाले 40 उग्रवादियों को मार गिराया है। ये उग्रवादी एके-47 और स्नाइपर जैसे हथियार का उपयोग कर रहे थे। मणिपुर में पिछले कई दिनों से हिंसा भड़की हुई है। जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

सीएम का दावा

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को कहा कि विभिन्न इलाकों में कम से कम 40 आतंकवादी मारे गए हैं, जो राज्य में हिंसक झड़पों के दौरान लोगों के खिलाफ अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करने के लिए जिम्मेदार थे। उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों के अलावा कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

End Of Feed