मणिपुर हिंसा पर गृह मंत्री Amit Shah का बड़ा फैसला, कहा- जांच के लिए न्‍यायिक आयोग का होगा गठन

Amit Shah Manipur Visit : मणिपुर दौरे के पहले ही दिन गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार को 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया था। पांच लाख रुपये केंद्र और पांच लाख रुपये राज्‍य सरकार की ओर से दिए जाने की बात कही गई है।

Amit Shah Manipur Visit : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर दौरे पर हैं। आज उन्‍होंने मणिपुर में हुए जातीय संघर्ष पर खुलकर सरकार का रुख स्‍पष्‍ट किया। उन्‍होंने मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों को परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया। इसके अलावा मणिपुर के लोगों से अफवाहों पर ध्‍यान ने देने की भी गृह मंत्री ने अपील की है। अमित शाह ने मणिपुर में सेना बलों के अलावा कई जगहों का दौरा किया और उन्‍होंने स्‍थानीय लोगों भी मुलाकात की। गृह मंत्री ने हिंसा भड़काने वालों को भी अल्‍टीमेटम दिया है। उन्‍होंने कहा है कि, मणिपुर में बड़ी मात्रा में आर्म्स आए हैं, जिनके पास भी हथियार हैं वे जमा करा दें, कल से प्रदेश में कांबिंग अभियान शुरू होने जा रहा है यदि हथियार मिले तो कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें : अमित शाह के दौरे के बीच एक और बड़ा फैसला, IPS राजीव सिंह होंगे मणिपुर के नए DGP

10 लाख मुआवजे का ऐलान

मणिपुर दौरे के पहले ही दिन गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार को 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया था। इस राशि को दो भागों में विभाजित किया गया है, पांच लाख रुपये केंद्र और पांच लाख रुपये राज्‍य सरकार की ओर से दिए जाने की बात कही गई है। आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शा‍ह‍ ने राहत पैकेज दिए जाने की बात भी कही और बताया कि, जनता के लिए रिलीफ पैकेज भेजा गया है।

शांति आयोग का होगा गठन

गृह मंत्री अमित शाह ने बताया है कि, हिंसा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है कि, प्रदेश के गर्वनर की अध्यक्षता में शांति आयोग का गठन किया जाएगा। पूरे प्रकरण की जांच के लिए न्‍यायिक आयोग को भी गठित किया जाएगा। हिंसाग्रस्‍त क्षेत्रों में अब हालात को देखते हुए प्रशासन लगातार लोगों को समझाने की कोशिश भी कर रहा है।

मेडिकल सुविधा पर सरकार का ध्‍यान

गृह मंत्री ने वार्ता के दौरान बताया है कि, मणिपुर में हिंसा के दौरान बड़ी संख्‍या में लोग घायल भी हुए हैं। जिन्‍हें राहत पहुंचाने के लिए सरकार ने जगह-जगह मेडिकल कैंप लगाए हैं और सरकार ने आठ डॉक्‍टरों की टीम दंगों के समय ही मणिपुर भेज दी थी। उन्‍होंने बताया कि मेडिकल सुविधा का पूरा ध्‍यान रखा जा रहा है। इसके अलावा सरकार ने राहत को देखते हुए चावल भेजा था और बताया कि- जनता को असुविधा न हो इसके लिए सभी क्षेत्रों में 15 पेट्रोल पंप दिन-रात खुले रहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited