मणिपुर हिंसा के बीच राहुल गांधी ने पीएम मोदी से किया ये आग्रह, कहा- दौरा कीजिए

Manipur violence: मणिपुर में एक बार फिर हालात बिगड़ गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने तीन लोगों की हत्या को लेकर मंत्रियों, विधायकों के आवासों को निशाना बनाया। इस बीच कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी से से राज्य का दौरा और शांति बहाली के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है।

पीएम मोदी से राहुल गांधी का आग्रह

Rahul Gandhi urges PM Modi: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मणिपुर में हाल में हुई हिंसक झड़पों और जारी हिंसा को 'बेहद परेशान करने वाला' करार दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य का दौरा कर क्षेत्र में शांति बहाल करने की दिशा में काम करने का आग्रह किया।

राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी से किया आग्रह

मणिपुर में लापता छह लोगों में से तीन के शव नदी से निकाले जाने के एक दिन बाद प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को राज्य के तीन मंत्रियों और छह विधायकों के आवासों पर हमला किया, जिसके बाद सरकार ने पांच जिलों में अनिश्चित काल के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी और राज्य के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दीं। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मणिपुर में हाल में हुई हिंसक झड़पों और लगातार हो रही हिंसा ने गहरी चिंता पैदा कर दी है।

'मैं प्रधानमंत्री से एक बार फिर मणिपुर का दौरा करने और...'

पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने कहा, 'एक साल से अधिक समय तक विभाजन और पीड़ा के बाद हर भारतीय की उम्मीद थी कि केंद्र और राज्य सरकारें सुलह के लिए हर संभव प्रयास करेंगी और कोई समाधान निकालेंगी।' राहुल गांधी ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री से एक बार फिर मणिपुर का दौरा करने और क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बहाल करने की दिशा में काम करने का आग्रह करता हूं।' पिछले वर्ष मई से मणिपुर में मेइती और कुकी समुदायों के बीच हिंसा में 200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

End Of Feed