Manipur Violence: मणिपुर हिंसा की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बनाई कमेटी, हाईकोर्ट के 3 रिटायर्ड जज शामिल, जानें पूरा अपडेट

Manipur Violence: मणिपुर के पुलिस महानिदेशक राजीव सिंह जातीय हिंसा और प्रशासन द्वारा इससे निपटने के लिए उठाए गए कदमों तथा प्रभावी जांच के उद्देश्य से मामलों को अलग करने संबंधी प्रश्नों के उत्तर देने के लिए मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष पेश हुए।

मणिपुर हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बनाई कमेटी

Manipur Violence: सोमवार को मणिपुर हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मणिपुर में राहत कार्यों की देखभाल के लिए तीन पूर्व उच्च न्यायालय न्यायाधीशों का पैनल बना जाएगा। जो इस काम की निगरानी करेंगे। सीजेआई ने कहा- "हमारा प्रयास कानून के शासन में विश्वास की भावना बहाल करना है। हम एक स्तर पर 3 पूर्व हाईकोर्ट के न्यायाधीशों की एक समिति का गठन करेंगे।

अन्य चीजों पर भी रहेगी नजर

लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, यह समिति जांच के अलावा अन्य चीजों पर भी गौर करेगी। इस दौरान राज्य सरकार ने मामलों की जांच के लिए जिला पुलिस अधीक्षकों की अध्यक्षता में विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का प्रस्ताव रखा। मणिपुर के पुलिस महानिदेशक राजीव सिंह जातीय हिंसा और प्रशासन द्वारा इससे निपटने के लिए उठाए गए कदमों तथा प्रभावी जांच के उद्देश्य से मामलों को अलग करने संबंधी प्रश्नों के उत्तर देने के लिए मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष पेश हुए।

End Of Feed