Manipur Violence Update: मणिपुर में नहीं थम रहा हिंसा का दौरा, ताजा घटना में 2 की मौत, 6 घायल; 6 घर फूंके
Manipur Violence Update: मणिपुर में उग्रवादी और अन्य हमलावर ड्रोन, अत्याधुनिक हथियारों और मोर्टार का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि प्रतिद्वंद्वी संगठनों और सुरक्षा बलों के बीच नियमित गोलीबारी हो रही है। केंद्रीय और राज्य बलों सहित संयुक्त सुरक्षा बलों ने हथियार तथा गोला-बारूद बरामद करने के लिए अपना अभियान चला रखा है।
मणिपुर में जारी है हिंसा
Manipur Violence Update: मणिपुर में जारी जातीय हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है। रोज किसी ने किसी का घर फूंक रहा है, रोज किसी न किसी मां की कोख उजड़ रही है। हिंसा के ताजा मामले में कम से कम दो लोगों के मारे जाने की खबर है। साथ ही 6 लोगों के घायल होने की भी सूचना है, जिसमें सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- I.N.D.I.A. के नेता कुकी-मैतई दोनों से करेंगे मुलाकात, जानें मणिपुर दौरे का पूरा प्लान
छह घर फूंके
न्यूज एजेंसी आईएनएस के अनुसार मणिपुर में हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और सुरक्षाकर्मियों सहित छह अन्य घायल हो गए, जबकि हमलावरों ने बिष्णुपुर में छह घरों में आग लगा दी। पुलिस ने शुक्रवार रात यह जानकारी दी।
इन इलाकों में गोलीबारी
पुलिस ने कहा कि हमलावरों ने फौगाकचाओ इखाई, हेइकोल, तेराखोंगसांगबी (बिष्णुपुर) और कांगवई (चूरचांदपुर) इलाकों में गोलीबारी की, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई और दो सुरक्षाकर्मियों सहित छह अन्य घायल हो गए। इस बीच खबर है कि मंगलवार को हेइकोल और फौगाकचाओ इखाई इलाकों में सशस्त्र हमलावरों की गोलीबारी के बाद छर्रे लगने से घायल हुए एक ग्रामीण की शुक्रवार को मौत हो गई।
सुरक्षाबलों की कार्रवाई
हमलावरों ने बिष्णुपुर के फौगाकचाओ इखाई मनिंग लेइकाई में छह घरों को भी जला दिया। केंद्रीय बल और पुलिस हिंसाग्रस्त इलाकों में पहुंच गए हैं और हमलावरों पर जवाबी कार्रवाई कर हालात पर काबू पा लिया है।
300 से अधिक बंकर नष्ट
उग्रवादी और अन्य हमलावर ड्रोन, अत्याधुनिक हथियारों और मोर्टार का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि प्रतिद्वंद्वी संगठनों और सुरक्षा बलों के बीच नियमित गोलीबारी हो रही है। केंद्रीय और राज्य बलों सहित संयुक्त सुरक्षा बलों ने हथियार तथा गोला-बारूद बरामद करने के लिए अपना अभियान चला रखा है। इस महीने अब तक विभिन्न जातीय समूहों और उग्रवादियों द्वारा स्थापित 300 से अधिक अवैध बंकरों को नष्ट कर दिया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि गुरुवार और शुक्रवार को बिष्णुपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर राज्य पुलिस, केंद्रीय बलों और आतंकवादियों के बीच भीषण गोलीबारी के बाद कम से कम 10 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited