Manipur Violence Update: मणिपुर में नहीं थम रहा हिंसा का दौरा, ताजा घटना में 2 की मौत, 6 घायल; 6 घर फूंके

Manipur Violence Update: मणिपुर में उग्रवादी और अन्य हमलावर ड्रोन, अत्याधुनिक हथियारों और मोर्टार का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि प्रतिद्वंद्वी संगठनों और सुरक्षा बलों के बीच नियमित गोलीबारी हो रही है। केंद्रीय और राज्य बलों सहित संयुक्त सुरक्षा बलों ने हथियार तथा गोला-बारूद बरामद करने के लिए अपना अभियान चला रखा है।

मणिपुर में जारी है हिंसा

Manipur Violence Update: मणिपुर में जारी जातीय हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है। रोज किसी ने किसी का घर फूंक रहा है, रोज किसी न किसी मां की कोख उजड़ रही है। हिंसा के ताजा मामले में कम से कम दो लोगों के मारे जाने की खबर है। साथ ही 6 लोगों के घायल होने की भी सूचना है, जिसमें सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं।

छह घर फूंके

न्यूज एजेंसी आईएनएस के अनुसार मणिपुर में हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और सुरक्षाकर्मियों सहित छह अन्य घायल हो गए, जबकि हमलावरों ने बिष्णुपुर में छह घरों में आग लगा दी। पुलिस ने शुक्रवार रात यह जानकारी दी।

End Of Feed