Manipur Violence: मणिपुर में ताजा हिंसा के बीच केंद्र CRPF, BSF की 50 अतिरिक्त कंपनियां भेजेगा

Manipur Violence update: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन मणिपुर की सुरक्षा स्थिति और वहां सुरक्षाबलों की तैनाती की समीक्षा की।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल से 35 इकाइयां ली जाएंगी

Manipur Violence update: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल से 35 इकाइयां ली जाएंगी, जबकि बाकी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से होंगी, केंद्र ने सोमवार को राज्य में जातीय हिंसा की ताजा लहर के बीच सीआरपीएफ और बीएसएफ की 50 अतिरिक्त कंपनियां भेजने का फैसला किया, जिसमें 5,000 से अधिक कर्मी शामिल हैं।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से 35 इकाइयां होंगी, जबकि बाकी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से होंगी मणिपुर में हिंसा की ताजा लहर के बाद केंद्रीय बलों की तैनाती का यह दूसरा दौर है, जो जिरीबाम जिले में भड़की और अन्य क्षेत्रों में फैल गई।

12 नवंबर को गृह मंत्रालय ने 20 और सीएपीएफ इकाइयां - 15 सीआरपीएफ और 5 बीएसएफ - मणिपुर भेजीं। पिछले सप्ताह की तैनाती को मिलाकर, इस अशांत पूर्वोत्तर राज्य में अब सीएपीएफ की 218 कंपनियां तैनात हैं। इसके अतिरिक्त, इन 50 नई इकाइयों को हिंसा के स्तर तथा गतिशील कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के आधार पर तैनात करने के लिए एक तैनाती योजना तैयार की जा रही है।

End Of Feed