Manipur Violence: मणिपुर में ताजा हिंसा के बीच केंद्र CRPF, BSF की 50 अतिरिक्त कंपनियां भेजेगा
Manipur Violence update: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन मणिपुर की सुरक्षा स्थिति और वहां सुरक्षाबलों की तैनाती की समीक्षा की।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल से 35 इकाइयां ली जाएंगी
Manipur Violence update: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल से 35 इकाइयां ली जाएंगी, जबकि बाकी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से होंगी, केंद्र ने सोमवार को राज्य में जातीय हिंसा की ताजा लहर के बीच सीआरपीएफ और बीएसएफ की 50 अतिरिक्त कंपनियां भेजने का फैसला किया, जिसमें 5,000 से अधिक कर्मी शामिल हैं।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से 35 इकाइयां होंगी, जबकि बाकी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से होंगी मणिपुर में हिंसा की ताजा लहर के बाद केंद्रीय बलों की तैनाती का यह दूसरा दौर है, जो जिरीबाम जिले में भड़की और अन्य क्षेत्रों में फैल गई।
12 नवंबर को गृह मंत्रालय ने 20 और सीएपीएफ इकाइयां - 15 सीआरपीएफ और 5 बीएसएफ - मणिपुर भेजीं। पिछले सप्ताह की तैनाती को मिलाकर, इस अशांत पूर्वोत्तर राज्य में अब सीएपीएफ की 218 कंपनियां तैनात हैं। इसके अतिरिक्त, इन 50 नई इकाइयों को हिंसा के स्तर तथा गतिशील कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के आधार पर तैनात करने के लिए एक तैनाती योजना तैयार की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Manipur News: मणिपुर में बिगड़ते हालात के बीच भाजपा की सहयोगी NPP ने बीरेन सिंह सरकार से समर्थन लिया वापस
सूत्रों ने बताया कि शाह ने शीर्ष अधिकारियों को जातीय हिंसा से प्रभावित राज्य में जल्द से जल्द शांति एवं व्यवस्था बहाल करने पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया।केंद्रीय गृह मंत्रालय मणिपुर में मौजूदा ‘अस्थिर’ स्थिति से निपटने में राज्य सरकार की मदद के लिए लगभग 5,000 अर्धसैनिक बलों को भी वहां भेज रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में मणिपुर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।उन्होंने बताया कि शाह ने राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती का भी जायजा लिया और अधिकारियों को वहां जल्द से जल्द शांति एवं व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया। पिछले साल मई से जातीय संघर्ष से जूझ रहे मणिपुर में हाल ही में महिलाओं और बच्चों के शव मिलने के बाद हुए विरोध-प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया और हिंसा के चलते स्थिति फिर नाजुक हो गई है।
गुस्साई भीड़ ने रविवार को इंफाल घाटी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन विधायकों और कांग्रेस के एक विधायक के आवास में आग लगा दी।भीड़ ने राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के पैतृक आवास पर भी धावा बोलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
जिरीबाम जिले में तीन महिलाओं और तीन बच्चों के शव मिलने के बाद प्रदर्शनकारियों ने इंफाल घाटी के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को हिंसक प्रदर्शन किया, जिसके बाद से वहां अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया। गुस्साई भीड़ ने शनिवार को राज्य के तीन मंत्रियों एवं छह विधायकों के आवास पर भी हमला किया था। मणिपुर के जिरीबाम जिले में दो महिलाओं और एक बच्चे के शव बराक नदी से शनिवार को बरामद किए गए, जबकि एक महिला एवं दो बच्चों के शव शुक्रवार रात मिले। ऐसा आरोप है कि उग्रवादियों ने अपहरण के बाद इनकी हत्या कर दी।जिरीबाम जिले में 11 नवंबर को सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 10 उग्रवादी मारे गए थे। मुठभेड़ के कुछ घंटे बाद राहत शिविर में रहने वाली तीन महिलाएं और तीन बच्चे लापता हो गए थे। ऐसा आरोप है कि उग्रवादियों ने इन लोगों का अपहरण कर लिया था।
गृह मंत्रालय ने शनिवार को कहा था कि मणिपुर में तैनात सभी सुरक्षा बलों को राज्य में शांति एवं व्यवस्था बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।उसने कहा था कि हिंसक गतिविधियों में शामिल होने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।नाजुक स्थिति को देखते हुए केंद्र ने मणिपुर में हिंसा प्रभावित जिरीबाम सहित छह पुलिस थाना क्षेत्रों में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम को बृहस्पतिवार को फिर से लागू कर दिया था। मणिपुर में मैतेई और कुकी-जो समुदाय के बीच पिछले साल मई से जारी जातीय संघर्ष में 200 से ज्यादा लोगों को मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited