Manipur Violence : अमित शाह के दौरे के बीच एक और बड़ा फैसला, IPS राजीव सिंह होंगे मणिपुर के नए DGP
Manipur Violence : मणिपुर में हुई हिंसा को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन की बात कही है। इसके साथ ही राज्य में गर्वनर की अध्यक्षता में शांति आयोग का भी गठन सुनिश्चित किया गया है।

मणिपुर में राजीव सिंह होंगे नए डीजीपी।
Manipur Violence : भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी राजीव सिंह को मणिपुर का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है। आधिकारिक आदेश के अनुसार, त्रिपुरा कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंह को तीन साल के लिए अंतर-कैडर प्रतिनियुक्ति पर मणिपुर भेजा गया है। राजीव सिंह वर्तमान में सीआरपीएफ के आईजी के तौर पर सेवांए दे रहे हैं। बता दें कि, गृह मंत्रालय के आदेश में कहा गया है सीआरपीएफ के आईजी राजीव सिंह को तीन दिन पहले ही मणिपुर कैडर में स्थानांतरित किया गया है। आईपीएस राजीव सिंह मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं और त्रिपुरा कैडर के अधिकारी हैं। ये फैसला उस वक्त लिया है जब गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि, हिंसा को काबू न कर पाने के कारण डीजीपी पी डोंगल का तबादला किया गया है।
न्यायिक आयोग करेगा हिंसा की जांच
मणिपुर में हुई हिंसा को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन की बात कही है। इसके साथ ही राज्य में गर्वनर की अध्यक्षता में शांति आयोग का भी गठन सुनिश्चित किया गया है। राज्य में तीन मई को हिंसा भड़कने के तुरंत बाद केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ के पूर्व प्रमुख कुलदीप सिंह को मणिपुर सरकार का सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया था। अधिकारियों के अनुसार, मेइती समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति (एसटी) के दर्जे की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद से मणिपुर में हुई जातीय हिंसा में 80 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
राहत राशि का भी ऐलान
अमित शाह ने आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा है कि हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार को पांच लाख रुपये केंद्र और पांच लाख रुपये राज्य सरकार की ओर से राहत के तौर पर दिए जाएंगे। इसके अलावा सरकार मणिपुर में शांति बहाली के लिए भी आवश्यक कदम उठा रही है। अमित शाह ने अपने बयान में बताया है कि प्रदेश में बड़ी मात्रा मे आर्म्स लाए गए हैं, इसलिए जिनके भी पास हथियार हैं वे जमा करा दें, कांबिंग के दौरान यदि किसी के पास हथियार मिले तो कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

Waqf Amendment Bill 2025: वक्फ संशोधन विधेयक पर आमने-सामने सरकार और विपक्ष, लोकसभा में आज जबकि राज्यसभा में कल होगी चर्चा

जंगल के दावेदार कौन? इन राज्यों ने किया रिकॉर्ड अवैध अतिक्रमण; 10 स्टेट ने छिपाया मुंह

Waqf Amendment Bill 2025: अलर्ट पर पार्टियां, BJP के बाद कांग्रेस, टीडीपी, शिवसेना और सपा ने सांसदों को जारी किया व्हिप

Kunal Kamra: कुणाल कामरा को तमिलनाडु की अदालत से मिली ट्रांजिट अग्रिम जमानत

Karnataka Diesel Price: कर्नाटक में 2 रुपये महंगा हुआ डीजल, सिद्धारमैया सरकार ने बढ़ाया सेल्स टैक्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited