मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने का मामला: हरभजन सिंह भी भड़के, कही ये बात
Manipur Women Naked Parad Case: मणिपुर में दो जनजातीय महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने और छेड़छाड़ का वीडियो सामने आने के बाद देश भर में इसकी निंदा हो रही है। इस पर क्रिकेटर से राजनेता बने हरभजन सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी।
मणिपुर मामले की हरभजन सिंह ने निंदा की
Manipur Women Naked Parad Case: क्रिकेटर से राजनेता बने आम आदमी पार्टी के सांसद हरभजन सिंह ने मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने और उसके साथ यौन उत्पीड़न के मामले में कहा कि मणिपुर की घटना बहुत दुखद घटना थी। वहां पर जो भी हुआ वो हम सभी के लिए बहुत शर्मनाक है कि हमारे देश में ऐसी चीजें हो रही हैं और हम उसे बर्दाश्त कर रहे हैं। मगर बर्दाश्त की भी एक सीमा होती है। कल प्रधानमंत्री ने कहा है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी और हम उम्मीद करते हैं कि जल्द कार्रवाई होगी। मणिपुर में दो जनजातीय महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने और छेड़छाड़ का यह वीडियो बुधवार को सामने आया था जिसकी देशभर में निंदा की गई। इस मामले में 4 आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर की घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुए गुरुवार को कहा था कि यह घटना किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है और इस क्रूर घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
साथ ही हरभजन सिंह ने कहा कि संसद में हर समस्या का समाधान हो सकता है। अगर देश को आगे बढ़ाना है तो बहस और बातचीत जरूरी है। अगर बहस होगी तो हम हर बात पर सहमत/असहमत हो सकते हैं। लेकिन जब बात ही नहीं होगी तो बात कैसे साफ होगी। मैं कहना चाहूंगा कि संसद चलनी चाहिए जहां बातचीत हो सके, जहां बहस हो सके क्योंकि हम सब यहां इसी मकसद से इकट्ठे हुए हैं। अगर देश को आगे बढ़ाना है तो इस पर बातचीत होना बहुत जरूरी है।
कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा में मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठाया। इसके समर्थन में अन्य विपक्षी सदस्यों ने इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की। तिवारी अभी यह मुद्दा उठा ही रहे थे कि सभापति ने तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ’ब्रायन को व्यवस्था के प्रश्न को उठाने का समय दिया। डेरेक ने गुरुवार को सदन की कार्यवाही से उनके संबोधनों के अंशों को हटाए जाने का मामला उठाया।
गौर हो कि मणिपुर में दो जनजातीय महिलाओं को निर्वस्त्र कर भीड़ द्वारा घुमाए जाने की घटना के बाद चौतरफा आलोचनाओं का सामना कर रही बीजेपी ने विपक्षी दलों की सरकार द्वारा शासित पश्चिम बंगाल और राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं को शुक्रवार को जोरशोर से उठाया। पार्टी ने एक तरफ दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले पश्चिम बंगाल में मणिपुर की तरह ही दो घटनाएं हुई हैं, वहीं आरोप लगाया कि कांग्रेस शासित राजस्थान में हर दिन 17 से 18 बलात्कार की घटनाएं हो रही है और वहां कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
जापान से महाकुंभ नहाने आ रही है 150 लोगों की टोली, 26 जनवरी को गंगा में लगाएंगे डुबकी
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited